जब भी किसी पर फिदा होने का दिल करता है।
उसकी तस्वीर की ओर रुख कर लेते हैं हम।-
Balram Sharma
(❤️BalRam Sharma❤️)
442 Followers · 50 Following
Joined 7 October 2019
1 JAN AT 19:57
21 MAR 2024 AT 19:00
खुशमिज़ाज़ी,"मशहूर" है हमारी..
सादगी के कायल भी,हम शरारती भी, बेइंतेहा के हैं...
संजीदगी भी ऐसी कि, हर कोई बेमिसाल कहे...!-
6 APR 2023 AT 11:26
“हैरान हूँ तुम्हारी हसरतों पर मैं,
हर चीज़ माँगीं तुमने…मुझसे मुझे छोड़कर।”-
6 APR 2023 AT 11:08
जब हासिल हो जाए तो सब ख़ाक बराबर है,
इश्क भी, जिस्म भी, हुस्न भी, वादे भी, महबूब भी..-
6 APR 2023 AT 10:01
तेरी नज़रो मे इतनी..कशिश ना थी की गिरा दे हमको...!
वो तो मेरी बेइंतहा मोहब्बत थी..की झुक गये हम...!!-
2 APR 2023 AT 10:15
जब लोग किसी को पसंद करते हैं तो उसकी बुराई भूल जाते हैं और जब किसी से नफरत करते हैं तो उसकी अच्छाई भूल जाते हैं.
-
1 APR 2023 AT 11:17
सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की निशानीयाँ,
ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते हैँ लोग..!-
25 MAR 2023 AT 11:29
जब तुम किसी को उसकी दोलत की वज़ह से इज्ज़त देने लगो तो समझ लेना तुमने ईमान बेच दिया है.
-