घर से निकले कई दिन हो गए,
निकले तो थे सफर पर ,
कि एक दिन घर वापस लौटेंगे,
पर वो एक दिन अब तक वापस नहीं लौटा ।-
जिसके पास विनाश की शक्ति हो,
उसे सबसे पहले शांति का मार्ग चुनना चाहिए।।
-भगवद्गीता
-कविताशाला-
क्या करोगी ,जब मेरी याद आएगी?
ईद मनाओगी, या झूम जाओगी?
चांद को देखोगी,
या चांद में मुझे देखकर डूब जाओगी?
क्या करोगी ,जब मेरी याद आएगी?-
भारत का संविधान एक ऐसा धर्म ग्रंथ है,
जो पुरे देश को एक शुत्र में पिरोकर रखता है।-
सांप को अगर दूध पिलाओगे, फिर भी वो डंसेगा ही।
इसमें गलती सांप की नहीं, इंसान की है जो उस पर भरोसा करता है-
पाने में जिसको ,वजुद मिट गयी उनकी।
लोग आज उस आज़ादी को मूल्यहीन समझ बैठे है।।-
जब पहुंचना कहीं नहीं है,
तो भाग क्यों रहे हो।
थोड़ा ठहर जाओ,सांस ले लो।
-
Women are an integral part of human society.
Woman is the wheel of the cart of society,
Without which the cart cannot move even a step,
It would not be wrong to say that it would not be appropriate to have only one special day to honor women.
Happy Women's Day — % &-