Cheating is a choice, not a mistake
Loyalty is a responsibility, not a choice-
Kindness is free.
Sprinkle that stuff everywhere.
दया मुफ्त है l
इसे सब जगह छिड़कें।-
दूरियाँ दिल की मिटें,
हर कहीं अनुराग हो l
न द्वेष हो, न राग हो,
ऐसा हर त्यौहार हो ll-
जीवन मे आपको रोकने टोकने वाला कोई है,
तो अहसान मानिये ,
क्योंकि जिन बागों में माली नहीं होते ,
वो बाग़ जल्दी ही उजाड़ जाते है ll
-
शरीर में कोई सुंदरता नहीं होती है,
सुन्दर होते है व्यक्ति के कर्म,
उसके विचार,
उसकी वाणी,
उसका व्यवहार,
उसके संस्कार,
और उसका चरित्र,
जिसके जीवन में यह सब है,
वहीं इंसान दुनिया का सबसे सुंदर शख्स है ll-
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो,
ऐसा न हो कोई बुराई निकल आए ll
जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो,
मुमकिन है कोई अच्छाई नजर आ जाये ll-
Six keys a Good Relationship:
Friendship,
Freedom,
Honesty,
Trust,
Understanding,
& Communication.-
प्रतीक्षा इतनी भी नहीं होनी चाहिए कि,
मिलने का मोह ही समाप्त हो जाए l-