Every Indian soldier is a farmer in Uniform 🇮🇳
-
प्यार तो मेरा 24 कैरेट का है। पर किसी की औकात नहीं है जो इसे खरीद सके।
-
Don't depend too much on anyone in this world. Even your shadow leaves you when you're in darkness.
-
देखता हूं दुनिया में रोज़ मैं कईं, पर किसी
को देख अपनेपन का अहसास नहीं होता।
भरोसा कर लेता मैं हर एक इंसान पे,🤧
अगर दुनिया में हर इंसान मेरे जैसा होता।
-
My love is like COVID-19, it increases day by day 😌❤️
Also it is like Chicken pox, when left will never come back ✌🏻😉-
In order to become what people like,
Im losing my identity........-
पता नहीं क्यों दरवाजे पर नजरें गड़ाए रखता हूं,
रोज़ रोज़ उम्मीदें अपनी मैं सजाए रखता हूं।
हमारी प्रार्थना वे किस दिन स्वीकारेंगे,
और प्रभु पता नहीं कब हमारे घर पधारेंगे।
बहुत दिन बीत गए, प्रभु सुन लो अरदास हमारी,
कहीं मिट न जाए यह आस हमारी।
शाम होते ही आस हमारी धरी रह जाती है,
आंखें भी मायूसी से भरी रह जाती है।
अब तो यह सब हमारा रोज़ का ही काम है,
आखिर उम्मीद ही तो जिंदगी का असली नाम है।
-
जिंदा लोगों को गिराने में और मरे हुए लोगों को उठाने में गज़ब की एकता दिखाते हैं लोग।
-
गुलाबों के फूलों सी जिसकी मनमोहक मुस्कान हो,
Chemistry ही जिसके लिए जीवन का फरमान हो।
कर्म और निष्ठा की जो जीवन में धारक हो,
ऐसी Prerna Mam को जन्मदिन मुबारक हो।
ह्रदय कभी कोमल तो कभी सख्त जैसे पाषाण हो,
ज्ञान का समंदर और जो दया का आसमान हो।
खुद में ही जो विद्या का स्मारक हो,
ऐसी Prerna Mam को जन्मदिन मुबारक हो।
उदारता की मूर्त और जो science की जान हो,
आपके साथ ना होने से समय लगता सुनसान हो।
समझदारी से भरपूर समाज की जो सुधारक हो,
ऐसी Prerna Mam को Baldeep की ओर से जन्मदिन मुबारक हो।
-