Bal Krishna { बाल कृष्ण }   (Bala (B🧘🏻‍♂️K))
640 Followers · 595 Following

read more
Joined 29 October 2017


read more
Joined 29 October 2017

सच वो समंदर है जिसकी एक बूंद भी मिलने पर सब कुछ बदला सा दिखता है पर हमें वही दिखता है जो हम देखना चाहते हैं।

-



सम्मान बहुत ही मूल्यवान चीज़ है, जल्दी यूं ही किसी को भी नहीं दे देना चाहिये।

-



हम जो दूसरों को देते हैं, वो ही हमें मिलने लगता है। प्रेम देंगे, तो ही प्रेम मिलेगा। पर हम हमेशा यही सोचते हैं कि हम तो करते हैं पर सामने वाला नहीं करता। सच तो ये है कि देने की कला जानते ही नहीं अभी हम।

-



व्यक्ति की कोशिश न करने के पीछे एक कारण ये भी है कि उसे लगता है कि वो कहीं न कहीं संतुष्ट है अपने आप से।

-



दूसरों पर हमेशा दोषारोपण करने का
दुष्परिणाम ये हुआ है कि हम
स्वयं के सच से ही अनभिज्ञ
रह जाते हैं।

-



हमारी बात, अक्सर लोग इसलिए नहीं मानते क्योंकि हम अपनी बातों से ही उनको बदलना चाहते हैं, जबकि हमारे जीवन की हक़ीक़त हमारी बातों के ही विरोध में दिखती है।

-



उसकी चाहत की बात ही कुछ खास थी।
पर उसमें तनिक भी नहीं मुझे आस थी।।
😂😂😂

-



A peace that is disturbed is not peace.
And a silence that is disturbed is just a dream.

-



मन के रोगों का कारण लगातार बोलते रहना

-



जीवन में कुछ भी करने, बनने या होने का चुनाव यदि प्रेम, आंनद और शान्ति को ना बढ़ाता हो, तो थोड़ा ठहरकर पुनः विचार करने की आवश्यकता है।

-


Fetching Bal Krishna { बाल कृष्ण } Quotes