मंज़िल मिले न मिले
ये तो मुकद्दर की बात है
लेकिन हम कोशिश भी न करें
ये तो ग़लत बात है-
आजकल इस चेहरे पर एक मुस्कान चिपकी रहती है
और जो इसके पीछे की वजह है वो
एक ऐसा खिलखिलता हुआ व्यक्तित्व है
जो अपने संस्कारों से ही आपके हृदय को जीत ले
#DeviJi-
"अंधेरा तेरा मैंने ले लिया,
मेरा उजला सितारा तेरे नाम किया"
इन्ही वजहों से लड़के काले होते जा रहे हैं
और लड़कियां सफेद
😂😂😂-
ये अलग बात कहीं पर भी नहीं देखेंगे
पर तेरी ओर पलटकर भी नहीं देखेंगे
लोग आवाज़ लगाते हुए थक जाएंगे
हम तेरी बज़्म में मुड़ कर भी नहीं देखेंगे
हमने इक उम्र गंवाई है तेरी चाहत में
अब तेरी राह घड़ी भर भी नहीं देखेंगे
-Kumar Vikas-
Move On करने के लिए
आपको उसी इंसान से नफ़रत करनी पड़ती है
जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते थे..... 😇-
इतनी जल्दी तो तुम्हारे EX ने रंग नहीं बदला,
जितनी जल्दी ये फंगस रंग बदल रहा है|-
कुछ पुरानी यादें जो इस बारिश से जुड़ी हैं... दोस्तों साथ क्रिकेट खेलना, पानी में काग़ज़ की नाव की दौड़, नाली का पानी घर में आ जाना, छत पर नहाना, स्कूल जल्दी जल्दी जाना और वापसी में आराम से आना, कॉलेज में गप्पें मारना, खिड़की से बाहर झांकना, गरम पकोड़े खाना, दफ़्तर के कर्मचारियों के साथ छत टपकने पर ठहाके लगाना, चूती हुई जगह के नीचे बाल्टी लगाना, कुछ के साथ योग करना, स्कूटी चलाना, एक छाते में घूमना........
इस जिंदगी में लोग पीछे छूट जाते हैं, कुछ वापिस आते हैं और कुछ वापिस नहीं आते, और कुछ आना नहीं चाहते उन्हें कितना भी बुलाओ, लेकिन यादें वापस आती हैं.
I Miss You All 🥰 Stay Safe ☺-
जो जा लॉकडाउन मय घरै रहत बय गोरो नाये भौ, समझ लेयो बापय कोई क्रीम असर नाये करैगी कउ ।
😀😀😂😂
घरै राओ, सुरक्षित राओ।-
I tried my best to make sure some people stay with me but my actions were not enough. I failed.
-