बैरागी शायर   (बैरागी शायर)
1.7k Followers · 9.4k Following

Your love is so important for me so Please follow and share and support me,
Joined 1 June 2020


Your love is so important for me so Please follow and share and support me,
Joined 1 June 2020

भाड़ मैं जाये वो शख़्स..!
जिसे मेरी कादर नहीं..!!

-


14 JUN 2022 AT 11:47

पैसा लोगों के बात करने का तरीका बदल देता है!
होने पर जी जी करते हैं और ना होने पर तू तू करते हैँ!!

-


13 JUN 2022 AT 20:51

लगता है उसका किसी ने दिल दुखाया है!
तब ही तो वो फिर लौट कर मेरे पास आया है!!

-



निकले हैं रास्तों पर मंज़िल का पता नहीं!
सबको आजमा के देखा है मेने इस जहां मे कोई अपना नहीं!!

-



मिट्टी से ही हम बने है, मिट्टी से संसार!
मिट्टी बिन हम केसे जिएंगे, मिट्टी तो है जीवन का सार!!

-



आवारगी अब अच्छी लगती है मुझे!
क्योंकि अब किसी साथ जरूरत नहीं है!!

-


20 MAY 2022 AT 16:10

मैं गलत तुम सही इसके अलावा कोई बात नहीं!
अब हम तुम्हारे नहीं तुम हमारे नहीं!!

-


11 MAY 2022 AT 18:19

मोहब्बत के नाम से डर गया हूँ मैं!
तुझे चाहा था इतना के बिखर गया हूँ मैं!!
अब लौट के मत आना वापस तेरे लिए मर गया हूँ मैं!!

-



मेने मेरे हालातों से इतना तो सीखा है!
मेने हर अपने को बुरे वक्त मे बदलते देखा है!!

-



मेरी माँ मेरी ज़िंदगानी है !
उसकी हर बात निराली है!!
मेरी हज़ारों ज़िंदगियाँ कुर्बान उसपे!
इसके बिना मेरी अधूरी ज़िंदगानी है!!

-


Fetching बैरागी शायर Quotes