Badnaam Shayar  
38 Followers · 56 Following

Follow me on instagram @aur_kya_kahu
Joined 22 September 2019


Follow me on instagram @aur_kya_kahu
Joined 22 September 2019
5 APR 2023 AT 1:51

वो इश्क की आग थी,
जो सुलगी थी कभी सीने में,
अब तो बस, यादों का धुआं निकलता है..!!

चौहान साहब

-


5 APR 2023 AT 0:52

तू मेरा हम साया था,
मैंने किस्मत से तुमको पाया था,
जो कल तुम्हारा हाथ पकड़ कर खड़ा था
वो शख्स, किधर से आया था....!!!

चौहान साहब

-


3 APR 2023 AT 8:15

मुकम्मल होता अगर,
तो बर्बादी होती,
अधूरा रहा, तभी तो इश्क है..

चौहान साहब

-


1 APR 2023 AT 17:56

मासूम सा चेहरा लगता है तुम्हारा,
कत्ल करती फिरती है आंखे तुम्हारी
वैरागी भी झील में डूब गया
प्यारी सुन के बातें तुम्हारी..
चौहान साहब

-


23 MAR 2023 AT 7:12

रोना भी पड़ जाता है दोस्त इश्क में,
खुशियां सबको नसीब नही होती..!

-


25 JAN 2023 AT 9:26

मिलावट है तेरे इश्क में इत्र और शराब की,
कभी हम महक जाते है,
कभी हम बहक जाते हैं...।

चौहान साहब

-


18 JAN 2023 AT 8:02

प्यार का तो पता नहीं, पर
नफरत बहुत लोग करते है मुझसे।


चौहान साहब

-


29 DEC 2022 AT 1:02

फिर तम्मनाएं मचलने लगी,
दिल चाहता है फिर से हो दीदार तेरा...

चौहान साहब

-


23 MAY 2022 AT 9:34

मेरी डायरी

तेरी वजह से जिंदा हूं,
शायद मर चुके थे, अब तक
नई राहें तुमने दिखाई हैं,
हम चलना भूल चुके थे, अब तक
मेरी माशूका है तू मेरी डायरी,
वरना हम तो इश्क करना भूल चुके थे, अब तक

-


24 NOV 2021 AT 1:24

बहुत बेदर्दी था वो तोड़ने वाला,
उसे मालूम नहीं था कि
कच्ची कलियां तोड़ना पाप है
एक दिल टूटा तो कौन सी आफत आन पड़ी
उसके लिए तो सात खून भी माफ है..!!

-


Fetching Badnaam Shayar Quotes