Badnaam Quotes   (©बदनाम)
6.2k Followers · 7.1k Following

Please subscribe to my YouTube channel...... Link👇
Joined 25 May 2019


Please subscribe to my YouTube channel...... Link👇
Joined 25 May 2019
5 SEP AT 22:38

हम प्यासों की सुनता
ना गुज़ारिश भी कोई

-


29 AUG AT 21:44

ये आंसू , शराबें, ये सिगरेटों के धुएँ...
मोहब्बत तू कितनी कमीनी चीज है...

-


28 AUG AT 8:49

मैं एक नए शायर की अधूरी, अनसुनी ग़ज़ल सा हूं.....
अपने लफ़्ज़ों में मुझे पढ़कर मुकम्मल कर दोगे तुम....

-


30 JAN 2024 AT 22:35

तुम्हारे सिवा कुछ सोचूँ भी तो कैसे...
इन बढ़ते कदमों को रोकूं भी तो कैसे...

ख्वाहिश है तेरी बाहों में गुजरे हर शाम..
नादां हसरतों का गला घोटूं भी तो कैसे..

-


6 JAN 2024 AT 22:22

उजाला धुएं और अंधेरे में बदल रहा है...
घर के चिराग़ से ही मेरा घर जल रहा है...

धधकता है आँगन, सुलग रहा है हर कोना...
छत से उदासी तो दीवारों से खून निकल रहा..

-


4 JAN 2024 AT 13:30

फिर से जीने की एक वज़ह दे दे...
तू अपने दिल मे थोड़ी जगह दे दे...

तू आसमाँ है तेरा क्या घट जाएगा..
एक आवारा को तू गर पनाह दे दे...

-


20 DEC 2023 AT 22:10

सोचता हूँ ये उन दिनों क्या बन गया था मैं...
उसकी प्यास देखकर दरिया बन गया था मैं...

बाग से जीत लाया था गुलाब एक शाम...
कांटों की नजर में बहुत बुरा बन गया था मैं...

उस एक पत्थर के लिए कितने दिल तोड़े मैंने...
हर रिश्ते हर ताल्लुक़ में बेवफ़ा बन गया था मैं...

मयखाना जैसे घर मेरा, घर जैसे मयखाना कोई..
बदन से शराब की महक, नशा बन गया था मैं....

-


6 OCT 2023 AT 20:05

अब बस बर्बाद कर दो ना तुम....
जिस्म को राख कर दो ना तुम....

बेड़ियां गला दबा रही हैं अब...
मुझको आज़ाद कर दो ना तुम....

रोशनी चुभती है आँखों में...
सब स्याह रात कर दो ना तुम...

कत्ल ये सबको खुदकुशी लगे...
कुछ ऐसे हालात कर दो ना तुम....

-


14 SEP 2023 AT 20:30

हम हारे हुए लोगों के पास हर मर्ज़ की दवाएँ हैं....
हमारे कासे में शराब है कुछ शेर हैं और दुआएँ हैं.....

-


28 AUG 2023 AT 20:13

अजल से शौक था वफा का...
तभी तो तन्हा हो गया हूँ मैं...

मोहब्बतों के सिले ऐसे मिले...
बहुत ही बुरा हो गया हूँ मैं...

अकेले में मुस्कराता हूँ सोचकर..
ये क्या से क्या हो गया हूँ मैं....

ना मंज़िल है ना है हमसफ़र कोई...
बिल्कुल आवारा हो गया हूँ मैं...

-


Fetching Badnaam Quotes Quotes