दुआ करते हैं हर लड़की के लिए ,कि उसे ससुराल
में सास ससुर से माता पिता का प्यार मिले।-
पहले मेरे बिना कुछ कहे भी आप समझते थे,
लेकिन अब तो कहने पर भी नहीं समझते हैं ,
आप तो ऐसे न थे।-
मन की स्लेट में ही जो चाहो लिख डालो।
कागज में कलम से लिखने से पहले एक बार ज़रूर सोचते हैं कि कहीं किसी को मेरे शब्दो से बुरा न लग जाए।-
हम दोनों के रिश्ते का पुल तुम चाहते तो छोटा कर सकते थे लेकिन तुमने तो इस रिश्ते के पुल को बहुत लंबा कर दिया,जिससे पास आना मुश्किल हो गया।
-
बेड़ियाँ तभी टूट सकती है जब हम और हमारा समाज अपनी मानसिक सोच को बदले।
-
दूर की दोस्ती what's appकी तरह होती है।
जिसमे खुब chatting होती है ।
सभी भाषण देने और महान बनने में लगे रहते हैं
लेकिन नजदीक की दोस्ती झगड़े और बोझ बन जाते हैं।-
दोनों एक दूसरे की बुराई करने में इतने ही लगे हुए थे
कि झूठ पर झूठ बोलते जा रहे थे ।अंत में दोनों का
झूठ पकड़ा ही गया ।-
जब से मकानों के जंगल में आ गये है ।
तब से ही प्रकृति से दूर आ गए हैं ।
पेड़ पौधे कट गये है, बारिश खत्म हो गई है ।
पानी के लिए तरस गये है ,आपस मे झगड़ रहे हैं ।
आज भी संभल जाओ,वर्ना मकान ही कब्र बन जाएगा-
हर किसी की जिंदगी पिंजरें में बंद पक्षी की तरह होती
है, जहाँ वह फड़फड़ा सकता है लेकिन उड़ नहीं सकता
है ।-