Babita Singh   (बबिता सिंह✍️)
366 Followers · 138 Following

read more
Joined 30 April 2020


read more
Joined 30 April 2020
25 MAR AT 18:32


पूरी हुई है क्या कभी तुम्हारी
तुमने जो चाह वो मिल गया , क्या तुम्हें कभी
चाहत पूरी ना होती ये ख्वाहिशें
कुछ ऐसी है जो कभी ख़त्म नहीं होती 🧿🫂

-


10 MAR AT 12:47

सब समझ के ना समझ बनते गए
तुम्हें हर वक्त पुकारा तुम अनसुना करते गए

-


6 MAR AT 18:05



दिल की बातों का
मतलब ना जानते हम
खुद की पहचान क्या है
ये ना जानते हम खुद की बातें कभी
कभी समझ ना आती हमें
मुश्किल हो जाता हैं समझना
खुद को भी कभी
फिर ऑरो को कैसे समझे हम भला
नाकाम हो गए हैं , यहां
खुद से भागते , पकड़ में ना आते कभी
आसान नहीं है यहां जाए तो जाए हम कहां

-


5 MAR AT 17:10


माना समय अपने हाथों में
नहीं हैं , फिर भी जो समय अनुसार चलते है वह कभी खुद को
कमज़ोर ना मानते हैं और कभी खुदका हौसला ना हारते हैं आगे बढ़ते हैं
वह कभी ना थकते है
जो समय की कीमत जानते है वह एक दिन जीत प्रात करते हैं

-


5 MAR AT 16:58



मान भी जा ये दिल मेरे
तू सब जाने , बड़ा मुश्किल है इस दिल को
समझना क्या खोना है क्या पाना ..।
दिल की बातों का मतलब कौन जाने
कहां से शुरू और कहां हुई ख़त्म
ये कौन माने , बस कर ये दिल अब मान भी जाना 😌
जो हुई खता उसे ना दोहराना 🙏🫂

-


5 MAR AT 16:49


मान भी जा ये दिल मेरे
तुझे क्या चाहिए कभी
ज़िक्र कर दे , कुछ तो बोल दे तू
उदास इतना क्यूं है 🫂

-


4 MAR AT 17:05


ना है तमन्ना किसी चीज़ को पाने की,
ना देखें कभी झूठें ख्वाब मैंने
ना रखना कोई उम्मीद बस ,यह झूठी
आश ही तनाव बन जाती हैं हमारी 🧿🫂

-


3 MAR AT 17:39



कुछ ना था ख़ास, फिरभी जी लेती
अपनों को देखकर मैं खुश हो जाती
ना आया कोई जीवन में मुझे समझने वाला,
जो था वो गया बहुत दूर ,...
इशारा समझूं मैं किसका जो कह दे ...
तू बस चल आगे मैं संग हूं तेरे ,
कोई अनकहें बातें समझ ले कोई
कोई बिन साथ मागे , हाथ देदे
इशारा कौन समझ पाएं , बेजुबा को भला कौन पढ़ पाए यहां🙏

-


3 MAR AT 17:20



कुछ थे सपने अपने भी
वह अब पूरे कैसे होंगे
शर्तें ना हुए पूरे वह अपने कैसे होंगे
कुछ नहीं है ख़ाश जीने के लिए
जैसे तैसे कट रही है जीवन वहीं काफ़ी है 🧿🫂

-


14 JAN AT 18:56







छोटी सी जिंदगी,
लंबी है कहानी, चेहरे पर मुस्कान,
दिल में कितने दर्द ,
किसी से कह नहीं सकते ,
कोई समझ नहीं सकते
बस ऐसे ही चलती है जिंदगी
यहां साहब

-


Fetching Babita Singh Quotes