पूरी हुई है क्या कभी तुम्हारी
तुमने जो चाह वो मिल गया , क्या तुम्हें कभी
चाहत पूरी ना होती ये ख्वाहिशें
कुछ ऐसी है जो कभी ख़त्म नहीं होती 🧿🫂
-
जो समझ ना आए वो वेहाल दिल लिखती हूं ✍️
जो महसूस करत... read more
दिल की बातों का
मतलब ना जानते हम
खुद की पहचान क्या है
ये ना जानते हम खुद की बातें कभी
कभी समझ ना आती हमें
मुश्किल हो जाता हैं समझना
खुद को भी कभी
फिर ऑरो को कैसे समझे हम भला
नाकाम हो गए हैं , यहां
खुद से भागते , पकड़ में ना आते कभी
आसान नहीं है यहां जाए तो जाए हम कहां-
माना समय अपने हाथों में
नहीं हैं , फिर भी जो समय अनुसार चलते है वह कभी खुद को
कमज़ोर ना मानते हैं और कभी खुदका हौसला ना हारते हैं आगे बढ़ते हैं
वह कभी ना थकते है
जो समय की कीमत जानते है वह एक दिन जीत प्रात करते हैं-
मान भी जा ये दिल मेरे
तू सब जाने , बड़ा मुश्किल है इस दिल को
समझना क्या खोना है क्या पाना ..।
दिल की बातों का मतलब कौन जाने
कहां से शुरू और कहां हुई ख़त्म
ये कौन माने , बस कर ये दिल अब मान भी जाना 😌
जो हुई खता उसे ना दोहराना 🙏🫂
-
मान भी जा ये दिल मेरे
तुझे क्या चाहिए कभी
ज़िक्र कर दे , कुछ तो बोल दे तू
उदास इतना क्यूं है 🫂-
ना है तमन्ना किसी चीज़ को पाने की,
ना देखें कभी झूठें ख्वाब मैंने
ना रखना कोई उम्मीद बस ,यह झूठी
आश ही तनाव बन जाती हैं हमारी 🧿🫂
-
कुछ ना था ख़ास, फिरभी जी लेती
अपनों को देखकर मैं खुश हो जाती
ना आया कोई जीवन में मुझे समझने वाला,
जो था वो गया बहुत दूर ,...
इशारा समझूं मैं किसका जो कह दे ...
तू बस चल आगे मैं संग हूं तेरे ,
कोई अनकहें बातें समझ ले कोई
कोई बिन साथ मागे , हाथ देदे
इशारा कौन समझ पाएं , बेजुबा को भला कौन पढ़ पाए यहां🙏
-
कुछ थे सपने अपने भी
वह अब पूरे कैसे होंगे
शर्तें ना हुए पूरे वह अपने कैसे होंगे
कुछ नहीं है ख़ाश जीने के लिए
जैसे तैसे कट रही है जीवन वहीं काफ़ी है 🧿🫂-
छोटी सी जिंदगी,
लंबी है कहानी, चेहरे पर मुस्कान,
दिल में कितने दर्द ,
किसी से कह नहीं सकते ,
कोई समझ नहीं सकते
बस ऐसे ही चलती है जिंदगी
यहां साहब-