Babita Meghani   (Raindrops)
488 Followers · 54 Following

read more
Joined 22 August 2017


read more
Joined 22 August 2017
12 JUN 2018 AT 10:41

मैं तुमसे दूर तो चली जाऊँगी
हर मोड़ पे मगर तुम्हें मैं याद आऊँगी
गूंजेगी मेरी आवाज़ तुम्हारे कानों में
जब भी मैं नफरत भरा कोई गीत
गुनगुनाऊंगी।।

-


9 JUN 2018 AT 9:38

कोई नहीं मेरे साथ
मगर मैं अकेली भी नहीं
खुदा ने बादलों को जो डांटा मेरे लिए
बारिश बनकर उनके आंसू संदेश ले आए
के रब साथ है मेरे हमेशा के लिए।।।

-


8 JUN 2018 AT 10:24

जागने लगें रातें भी
एसी कभी कोई वजह न हो

गहरी नींद आए जिस रात मुझे
उस रात की फिर कभी सुबह न हो।।

-


5 MAY 2018 AT 9:56

इंसान हो गर
तो अपने काम से जाने जाओ
नाम से तो गली मोहल्ले भी जाने जाते हैं।।।

-


8 APR 2018 AT 12:16

Under the stars
Just you and I.....


(Poem in caption....)

-


24 JAN 2018 AT 21:20

जिन्हें समझना नहीं होता वो समझाने वालों में भी कमी ढूंढ ही लेते हैं।

-


15 JAN 2018 AT 12:50

पूछा उसने मुझसे के जमीन और आसमान के बीच कितना फासला है





मुस्कुराते हुए मैंने भी कह दिया
पांच फीट सात इंच का
क्योंकि मेरी ज़मीं से मेरे आसमां के बीच सिर्फ तुम हो।।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

जिस पर चल सकूं मैं वो ज़मीं तुम
खुल कर उड़ सकूं जिसमें वो आसमां भी तुम

तो हुआ न इतना ही फासला ।।।।

-


8 JAN 2018 AT 19:50

Be hopeful we always hear
But nobody knows hope is the thing we fear

Yes it is always present there to cheer
But suddenly it strikes that hope is the thing we fear

Sometimes in pain hope helps us to bear
But we somehow remember that hope is the thing we fear

We expect to achieve everything in remaining year
But the time moves on reminding that hope is the thing we fear

Always hoping for happiness to come near
But but but ultimately hope is the thing we fear.....

-


21 NOV 2017 AT 12:26

Treat yourself as a star
And keep shining
Consider this world a camera
And keep smiling...

-


6 NOV 2017 AT 20:01

इतने वादे करते हो जो
इन्हें निभाओगे कब?

आँखों से कहते हो जो
उस सच को ज़ुबान पर लाओगे कब?

-


Fetching Babita Meghani Quotes