हर कोई मुझे पा नहीं सकता
इसलिए मंगली हूं............................-
एक मां है मेरी जो मुझसे खफा नहीं रहती
Happy Birthday Papa ji🎂🎉
ये तरक्की हमने ऐसे ही नहीं कमाई है
रात-भर पिता ने रोजी रोटी के लिए रातें जलाई है........-
उसके नूर पर हमेशा यूं ही बरकत रहे
ख़ुदा की हमेशा उसकी खुशियों पर हरकत रहे
-
काली जुल्फों में वो सिर झुकाए रखता है
पता नहीं कौन सी बात दिल में छुपाएं रखता है........
-
अंतराष्ट्रीय चाय दिवस 21 मई
मेरी वे रुखी ज़िंदगी में कटक चाय का स्वाद हो तुम प्रिय
इलायची की तरह महकती हुई खूशबु का अहसास हो तुम प्रिय.........
-
Vakil shab
वकील साहब थोड़ा न्याय हमें भी दिलवा दो
थोड़े वक़्त के लिए हमें उनसे मिलवा दो............
-
वे वजह जिसके मकान में तू रह रहा है
एक दिन वो किसी ओर का हो रहा है.............-
अक्सर मेरे साथ यही होता है
दिल तराजू की तोल में होता है...................-
दूसरों के सपने जब अपने हो जाते हैं
तब सही मायने में एक दूसरे के हो जाते...............-