Baba   (Abhishek Sharma)
359 Followers · 2 Following

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं रहती
एक मां है मेरी जो मुझसे खफा नहीं रहती
Joined 20 July 2019


लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं रहती
एक मां है मेरी जो मुझसे खफा नहीं रहती
Joined 20 July 2019
4 JUN 2022 AT 23:39

हर कोई मुझे पा नहीं सकता
इसलिए मंगली हूं............................

-


2 JUN 2022 AT 20:45

Happy Birthday Papa ji🎂🎉

ये तरक्की हमने ऐसे ही नहीं कमाई है
रात-भर पिता ने रोजी रोटी के लिए रातें जलाई है........

-


29 MAY 2022 AT 23:31

उसके नूर पर हमेशा यूं ही बरकत रहे
ख़ुदा की हमेशा उसकी खुशियों पर हरकत रहे

-


24 MAY 2022 AT 2:13

काली जुल्फों में वो सिर झुकाए रखता है
पता नहीं कौन सी बात दिल में छुपाएं रखता है........

-


21 MAY 2022 AT 13:20

अंतराष्ट्रीय चाय दिवस 21 मई

मेरी वे रुखी ज़िंदगी में कटक चाय का स्वाद हो तुम प्रिय
इलायची की तरह महकती हुई खूशबु का अहसास हो तुम प्रिय.........


-


21 MAY 2022 AT 0:59

Vakil shab

वकील साहब थोड़ा न्याय हमें भी दिलवा दो
थोड़े वक़्त के लिए हमें उनसे मिलवा दो............

-


16 MAY 2022 AT 17:39



वे वजह जिसके मकान में तू रह रहा है
एक दिन वो किसी ओर का हो रहा है.............

-


14 MAY 2022 AT 23:00


अक्सर मेरे साथ यही होता है
दिल तराजू की तोल में होता है...................

-


11 MAY 2022 AT 23:52

दूसरों के सपने जब अपने हो जाते हैं
तब सही मायने में एक दूसरे के हो जाते...............

-


11 MAY 2022 AT 13:32

कुछ ना कुछ नया सीखाता है
अगले दिन फिर आ जाता है

-


Fetching Baba Quotes