कुछ किरदार से सस्ते लोग
शानों -शौकत बड़ी महँगी करतें हैं।
-
Baani Pant
(Baani pant)
18 Followers · 4 Following
Love to be loved
Joined 27 March 2019
18 MAR 2024 AT 12:32
कमाल की बात हैं , धूप ,बारिश, आग ,बिजली
सही जहाँ हमने जमींन बनकर
कोई शक्स फर्श और छत डालकर
उसे अपना घर कह गया।-
16 MAR 2024 AT 15:25
ये अदाकारी वालें तुम्हें मुबारक़
हमारीे जात में तो वफादारी ही मिलेंगी।-
15 NOV 2023 AT 5:47
जिस दर्द की आख़िरी हद मुस्कुराहट हैं
उस हद तक का दर्द मिला है ज़िंदगी से।-
9 NOV 2023 AT 20:58
सच्चे चेहरे मागे थे तुझसे खुदा
तूने मुखोटो से भरी दुनिया तोहफ़े मे दे डाली।-
15 OCT 2023 AT 10:23
माँ जो तेरे स्त्री रूप की कदर नहीं करता
उसे तु अपने देवी रूप की पूजा के अधिकार से वंचित रखना।-
20 AUG 2023 AT 20:59
मैं अपने दुखो का कुसुरवान तुझे कैसे ठेहराऊ माँ
मैने मोहोब्बत की हैं तुझसे
अपने सुखी जीवन का सौदा नहीं।-
18 JUN 2023 AT 8:58
सच कहु तो हमने जीवन मे सिर्फ परिस्तिथियों को देखा होता हैं
पर उन परिस्थितियों को सहा सिर्फ पिता ने होता हैं।-