बालाजी भारत नवले देगांवकर   (#i_am_balaji.....)
20 Followers · 20 Following

I am searching myself........
Joined 21 September 2018


I am searching myself........
Joined 21 September 2018

जैसे जैसे रुपया गिर रहा है वैसे वैसे सरकार की गरिमा गिर रही है : गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और देश के आज के प्रधानमंत्री .....
2014 मे जो डॉलर 58 ₹ मे आता था वो आज 74 ₹ का हो चुका है अब बेवकुफ भक्त बताए सरकार की गरिमा गिर रही है या बढ रही है ।

-



लगभग एक साल पहले बंगाल का हिन्दू खतरे में था जैसे ही वहाँ चुनाव(लोकसभा) हो गए वहाँ के हिंदुओं पर का खतरा टल गया....उसके बाद महाराष्ट्र और झारखंड के हिंदुओं पर खतरा मंडराने लगा फिर वहाँ भी चुनाव हो गए....
अब खतरा दिल्ली के हिंदुओं पर मंडरा रहा है जो कि 8 फरवरी तक कायम रहेगा,उसके बाद ही वहाँ के हिन्दू खतरे से बाहर आएंगे।

ये क्रोनोलॉजी आपको समझनिहि पड़ेगी।

-



आप हिन्दू हैं
और मुस्लिम की हत्या पर खुश हैं,
अगर आप मुस्लिम हैं और हिन्दू की हत्या पर ख़ुश हैं,
यकीन मानिए कि,जानवर भी आपसे अच्छे हैं.

-



🍊 : केजरीवाल सुविधाएँ फ़्री बाँट रहा है
जनता : किसका पैसा बाँट रहा है ?
🍊 : जनता के टैक्स का पैसा
जनता : फ़्री में सुविधायें किसे मिल रही हैं ?
🍊 juice : जनता को
जनता : फिर परेशानी क्या है ?
🍊 Juice : तुम देशद्रोही हो
जनता : 😂 😂

-



भारत दुनिया का वाहिद ऐसा देश है..
जहां की जनता मिलकर एक आवाज में
कह रही है कि हम सब एक हैं ..
लेकिन यहां की सरकार यह मानने को तैयार नहीं. उसका कहना है कि तुम सब एक कैसे हो सकते हो. फिर हम राज कैसे करेंगे.
तुम सबको अलग-अलग होना ही पड़ेगा..
देश बंटता है तो बंट जाए,
पर तुम सबको एक होने नहीं दिया जाएगा....

#Shaeen_bagh

-



CAA के समर्थन में BJP को 52 लाख मिस्ड कॉल
तो
CAA के विरोध में केरल में 70 लाख लोगों का चेन।

-



काँग्रेसच्या काळात अदनान सामी ला पुरस्कार दिला असता तर या भाजपाई लबाड लांडग्यांनी कीती तांडव केला असता याची कल्पना न केलेली बरी?

-



अगर आप सवाल पूछने के काबिल
नही हो तो आप मात्र एक जिंदा लाश
के सिवा कुछ भी नही हो।

बालाजी भारत नवले-देगांवकर

-



गांधी के इस देश मे मक्कारों की चांदी है।

यहां तो बस अब नाम का गांधी है।

2अक्तूबर
●बापू की याद में●
(बालाजी भारत नवले-देगांवकर)

-



चाहे जितने निवेदन दो या फिर सबूत पेश करो....

पुलिस मटका-जुगार के अड्डों को बंद करने से रही,
क्या वहज हो सकती है शहरवासियों?

-


Fetching बालाजी भारत नवले देगांवकर Quotes