लिपट के रोए बेटियों से वो अपने हालत पर,
जो कहते थे विरासत के लिये बेटा जरूरी है-
Computer teacher
Follow me follow back
Instagram id —-baagi_jaat_raj
लिपट के रोए बेटियों से वो अपने हालत पर,
जो कहते थे विरासत के लिये बेटा जरूरी है-
सिख रहा हूं जिंदगी जीने के तरीके
सफल हुआ तो मंजिल का मंजर खूबसूरत होगा-
अपने ही जला देते हैं हमें जो
कभी साथ ना छोड़ने के वादे करते हैं-
तुझ से मुलाकात तो होती है रोज
बस आखें खुल जाती है और तुम कहीं खो जाती हो-