आना तुम जब सुकून के दो पल लेते आना , बनारस की शाम अस्सी का घाट ले आना , गंगा की अविरल धारा मणिकर्णिका की राख ले आना , महादेव का आशीष काशी की गलियाँ साथ ले आना , सुकून का नाम बनारस है , इश्क़ और पान बनारस है , काशी की संकरी गलियो से मोहब्बत ले आना , जीने की हसरत नही मरने की चाहत ले आना ।।
-
Folow me insta- @aadira... read more
इस दिवाली मन के अंधेरे मिटाते है , एक उम्मीद का दीप जलाते है , प्रभू श्री राम तो हर वर्ष आते है , चलो इस दिवाली हम अपने ह्रदय मे राम को बसाते है , सिर्फ राम नाम का जाप नही , राम के सद्गुणो को अपनाते है , इस दिवाली मन के अंधेरो को मिटाते है ।।
-
तेरी यादो का हिस्सा नही , तेरी जिन्दगी मे साथ का किस्सा बनना है , था एक दीवाना ये सुनने की तमन्ना नही है मेरी , दिवानगी की हद से बढ़ कर चाहता है तुझे जो वो दीवाना बनना है , तेरी यादो का हिस्सा नही , तेरी जिन्दगी का किस्सा बनना है ।।
-
थी कल तक थोरी शिकायते तुमसे , आज नाराजगी सी हो गई है , जिन्दगी तुझसे मोहब्बत है , शायद यही वजह है की तू मेरी दर्द भरी कहानी सी हो गई है ।।
-
उनका हर गलत सही
मेरा सही होना भी उनके लिये गलत ही होता है,
कुछ कहू तो गलत चुप रह जाऊ तो भी गलत,
क्यू हर बात हर हालात मे बस मै ही गलत होता हू,
उनकी गलतीयो पर भी लोग तारीफे किया करते है,
मेरे सही होने पर भी इन्सान गलत है ये सभी कहते है,
घुटन सी होती है फिर भी खामोश ही रहना पड़ता है, बोलने से बेहतर चुप रह कर गलत हू ये सुन लेना अब बेहतर लगता है,
जब समझ नही सकता कोई जज्बात को उनके आगे कुछ कह कर समझाना अब गलत लगता है,
उनकी नजरो मे मेरा सही हो जाने से मेरा गलत हो जाना ही अब बेहतर लगता है।।-
लोगो की उम्मीद बनने से अक्सर वो खुद ही टूट जाता है , रहता था जो हौसलो से भरा किसी की उम्मीद बनते ही वो टूट जाता है , उम्मीद खुद से जिसने रखी है वही खुश है , दूसरो से उम्मीद करने वालो को ही यहा मिलता गम है ।।
-
लहरो संग एक रोज बह जाना है , मिट्टी का काया मिट्टी मे मिल जाना है , अग्नि वायु और गगन पंचतंत्र से बना है जीवन , सब दिखावा है सब एक रोज धुआँ हो जाना है , जीवन है आना है और चलते जाना है ।।
-
चोट हर लोग देते है , मरहम वाले हांथ अब कहा कही मिलते है , जख्म गहरे हो तो अक्सर लोग उसे कुरेद दिया करते है , दवा नही लोग बस मौत की दुआ करते है , कामयाबी की होर मे सब रिश्ते मर रहे है , जीत का जिद है ऐसा , अपने ही अपनो का कत्ल अब कर रहे है , सम्भल कर रहना भी यहा सजा है , बचने की कोशिश बस बचपना है , शराफत का ओद कर चोला बदमास यहा फिरते है , मुश्किल है इस दुनिया मे शराफत से रह पाना , लोग यहा शरीफ कहा किसी को रहने देते है ।।
-
एक धागे से बंधा रक्षा का वादा है , भाई बहन का रिश्ता लड़ाई झगड़े से होता पुरा है , बहन की राखी भाई के कलाई पर जब बंधती है , लम्बी उम्र की दुआ बन कर साथ चलती है , संकल्प उस धागे से भाई एक लेता है , बहन की खुशियों का ख्याल वो रखता है ।।
-
कम्बखत ये कोशिस भी बड़ी अजीब चीज है
हो जाये कामयाब तो नाम इसी का
अगर ना हो कामयाब तो बदनाम भी ये कोशिस ही होती है-