I am alone but
No one is with me ,
I find some one but ,
They are not with me ,
I use to support them ,
But no one is with me ,
I grow them ,
But no one is with me ,
Yes no one is with me
I don't know
But one day every one,
Will be with me .
I know it ........-
इंतजार था तेरे आने का
इंतजार था तेरे आने का
अपनी आंखों से तेरे एक झलक देख पाने का,
तुम देखो या ना देखो पर था,
दिल में बस आने का!-
जा जितनी दूर,
तू जा जितनी दूर ,
मुझे उतना पास पाएगी ,
रो-रो कर,
मेरी याद तुझे सताएगी ,
तेरी आंखों में मेरी तस्वीर समआएगी,
तू जा जितनी ,
दूर मुझे उतना पास पाएगी!
-
कभी-कभी कुछ पल ऐसे आ जाते हैं ,
जो हम अपने इतिहास के पन्नों पर ,
लिख नहीं पाते हैं !-
To spend a quality time ,
A person can do any thing ,
For a loving person .-
ना मिलने की जीकर थी,
ना मुलाकातों में उसे मेरा फिक्र थी,...........
तब भी करते रहेंगे उनसे मोहब्बत ,
तब वह हमारी जिक्र भी करेगी,
और तू और फिक्र भी करेगी!-
आजकल की मोहब्बत उस नोटों के गड्डी की तरह है,
जब तक रहती है तब तक फिक्र नहीं होती उसकी,
और जब वह चले जाती है तब एहसास होता है
कि वापस कब आएगी !-
जब हम बिगड़े हुए थे,
तब जमाना सुधरा हुआ था,
और
जब हम सुधर गए,
तब जमाना बिगड़ गया!
-
उनकी
जिनकी याद आपको बहुत आती है,
मोहब्बत आजमाती है,
उनकी
जब आपके ख्यालों में वह समाती है,
मोहब्बत आजमाती है
उनकी
जब आपको एक तरफा प्यार हो जाती है!
-