अजनबी समझ गए इन आँखों का मलाल,
जिसे अपना समझा था, वो मुँह फ़ेरे बैठा रहा!-
दर्द लिखती हूँ, मोहब्बत बँटाती हूँ !
"If it's not forever, it's not ... read more
मोहब्बत फ़रेब है, किसी की बातों में ना आना
तुम जान हो, बस यही कहता रहता है जमाना
मिले जो खुदा तुममे से किसी से तो उसे ये बताना
छोड़ दिया है हमने अब उसके लोगो को आजमाना-
अक्सर जिन्हें देखकर साँसें थम जाती है,
वही शख़्स साँस लेने की वजह होते है !-
नहीं होगी ये जानते हुए भी बात करने की ख्वाहिशें
तेरे इश्क़ की तलब नहीं तो और क्या कहूँ मैं इसे-
यहाँ रात भी नहीं गुजरती तुम्हारे बगैर,
तुम जिंदगी गुजारने की बात करते हो !-
ना जाने किस कदर मोहब्बत हो रही है तुझसे,
तेरी साँसे भी सुनती हूँ तो सुकून मिल जाता है !!-
सूरज की तपिश में झुलसती हुई जिंदगी के लिए,
रात के चाँद सा सुकून हो तुम !-
इस दुनिया के कारोबार में, मोहब्बत
सिर्फ एक घाटे का सौदा है !!-
लगता है सदियाँ गुज़र जाएंगी उस शख्स की नफरत पाने में,
जिसकी मोहब्बत पाने में साल गुज़ारा था !-
Tere baad phir kisi ka hone diya,
Kambakht teri mohabbat ne aaj phir sone na diya!!-