सोचा ना था मेरी जिंदगी में इस तरह आओगे
कुछ ही वक्त में यूं अपना बन जाओगे
मिले थे उस वक्त तो नजरें ना उठा पाए
पर आज अपने दिल की धड़कन बना बैठे
ज़िंदगी की इन जिम्मेदारियों के बीच में
खो बैठे थे अरमां जिंदगी के
मिली थी एक राह उस वक्त खुदा से
उस वक्त तुम्हें अपनी जिंदगी बना बैठे
क्या वक्त था वो , क्या वक्त अब है
खुदा से बस एक फ़रियाद अब है
जो मिला है आपसे उसी में खुश है
पुराने वक्त की ना चाह अब है
अब जो अपना है वो बहुत प्यारा है
जान हो तुम और वो जान से प्यारा है
थाम लिया है हाथ जिंदगी भर का जो है
सातों जनम अब साथ निभाना है-
तेरे दिल के एक कोने में थोड़ी सी जगह तो दो ना
दिल को दिल में उतरने की थोड़ी सी मोहलत तो दो ना
रह ना जाए इस पल कोई ख्वाहिश मेरी अधूरी
इसलिए उसे पूरा करने की थोड़ी सी इजाज़त दो ना-
निघाओ से निघाये मिल जाने दो आज़
ख्याबों को हकीकत बन जानें दो आज
क्या पता फिर ये पल मिले ना मिले
मुझको गले से लग जाने दो आज-
प्यार करना तुम्हें पढ़ना कोई किताब जैसा है,
हर दिन मिलता एक नया और अपना सा किस्सा है,
इन्हीं चीजों ने मुझे तुम्हारे संग सालों से जोड़ रखा है,
हमारे प्यार को दिनों-दिन गहरा बनाए रखा है,
हर रोज तुम्हें पढ़ना मेरी चाहत में समा रखा है,
तुम्हारे प्यार ने ही मुझे बनाकर रखा ‘तुम’ जैसा है।-
एक बात दिल में बहुत कसक रही थी
कैसे कोई इतनी नफ़रत कर सकता है
रिश्ते नाते सब भूलकर इस दुनिया के
अपने खून से कैसे लड़ सकता है कोई
कौन बड़ा है कौन छोटा
कौंन सही है को ग़लत
इन सब बातों के बीच
सारे रिश्ते कैसे भूल सकता है कोई
भूल जाते है लोग अक्सर माँ बाप के दिल का हाल
जब अपने ही अपनो पर चलाते है इन शब्दों की तलवार
टूट जाता है दिल उनका देखकर ये हालात
कैसे बचाये रिश्तों की ये आन
रिश्तों की ये आन
कोशिश रहे कि काबू अपने शब्दों पर
ना टूटे अपनों से कभी ये रिश्तो का बंधन
-
फुर्सत मिल जाये तो
कुछ पल अपने लिए भी निकल लेना तुम
सबके लिए दिन रात दौड़ती हो तुम
कुछ वक्त के लिए खुद से मिल लेना तुम
हर घड़ी बस सबके बारे में सोचती हो इतना
कभी खुद के लिए भी सोच लेना तुम
ये सिर्फ माँ ही हो सकती है दुनिया में
जिसको बुढ़ापे में अपने बच्चे की तरह संभाल लेना तुम-
चाहते है दिल मे कुछ अरमान भी है
इस दिल मे तेरे प्यार की पुकार भी है
चाहते है तुम्हें अपना बनाकर रखे हर जनम
बस ख़ुदा से अब यही फ़रियाद भी है....-
कुछ ख्वाहिशें ख्वाहिश बनकर ही रह जाती है
दिल के कोने में कहीं दफ़न होकर रह जाती है
हो जाते है सबके साथ होकर भी तन्हा अक्सर
बस दिल की बात दिल तक ही रह जाती है-
वक़्त रहते इस दिल की धड़कन सुन लेना तुम
नही तो जिस्म से जान को जुदा होते देखा है-
Aasman ki bulandiyon par ho naam apka,
Chand ki dharti par ho mukaam apka,
Hum to rehte hain chhoti si duniya me,
Par khuda kare saare jahan par raaz ho aapka mere bhai.
Happy birthday bro🎂🍬🍭🍫🍛🍜🍝🍠😘😘😘😍😍-