Ayushi Yadav   (Ruhi)
48 Followers · 10 Following

Medico
Joined 15 March 2019


Medico
Joined 15 March 2019
21 AUG 2021 AT 21:28

कुछ रूहानी, कुछ अनजानी ,
पर फिर भी तुझे सुनानी ।

-


21 AUG 2021 AT 21:21

बिना मोहब्बत किये उस शख्स ने मुझे उस हद तक जाना,
जिस हद तलक लोग मोहब्बत मे जानते है।

-


28 APR 2021 AT 21:08

हैरत कँरु , मलाल कँरु, या गिला कँरु,
अपने ही पराये बन बैठे, बताओ मैं क्या कँरु।

-


10 NOV 2020 AT 20:03

वो हमसे फुरसत मे बात करते है,
और हमे बात करने से फुरसत ही नही मिली🖤🖤

-


16 OCT 2020 AT 18:48

पैमानो में अब तलक शराब बाकी है,
जिंदगी का यारों अभी हिसाब बाकी है|

मान लिया की है; ये मेहफिल शरीफों की,
खुलना कइयों के अभी नकाब बाकी है|

मैने अपनी गलतीयों से सबक सीखे है,
मुझको अभी पड़ना कई किताब बाकी है|

हर दिन करती हूँ सवाल जिंदगी से,
पर अभी आना तो कई जवाब बाकी है|

दर्द मे मैने गुजार तो दी जिंदगी पर,
मुझको पाना अभी वो मुकाम बाकी है|

-


12 SEP 2020 AT 22:32

काश हम गुजरे हुए वक्त को बदल सकते,
जो बीत गया उसे वापिस ला सकते,
हर उलजन को सुलझा सकते,
हर उमीदों को पूरा कर सकते,
ढोकर खाकर भी वापिस उठ सकते,
और जिंदगी मे फिर से मुस्कुरा सकते🙂🙂

-


9 SEP 2020 AT 22:44

बिस्तर पर मोहब्बत जाहिर करने वाले तो बहुत मिलेंगें,
चाहत तो उसकी है जो भरें बाजा़र मे सीने से लगा ले

-


27 AUG 2020 AT 23:55

तुम आदत हो या मजबूरी ये तो नही जानते हम
पर हाँ तुम बिन रह नही सकते इतना जानते है हम...

-


19 AUG 2020 AT 19:04

साथ भीगें बारिश मे ,
फिलहाल ये मुमकिन कहाँ,
चलों भिगते है यादों में,
तुम वहाँ.... मैं यहाँ

-


13 AUG 2020 AT 13:48

आज भी रातें गुजर जाती है , तुम्हे याद करके...
तुम्हारे साथ वक्त गुजारे ,जमाना हो गया...

-


Fetching Ayushi Yadav Quotes