समझने के लिए सुनो
जवाब खुद मिल जायेंगे|-
Ayushi Srivastava
1.4k Followers · 9 Following
Joined 13 October 2019
29 MAR 2021 AT 9:28
रंगों के बेहतरीन हक़दार वो भी हैं,
जो पल भर में अपने रंग बदल लेते हैं|-
27 JAN 2021 AT 10:26
सर्दी के मौसम में कुल्हड़ की चाय हो
दशाश्वमेध की शाम में तुम्हारा दीदार हो|-
20 DEC 2020 AT 10:01
मत करिए अब कोशिशें हमें समझने की जनाब,
नासमझ हैं हम, समझदारो के समझ नहीं आते|-
3 DEC 2020 AT 22:14
किस्मत तो कुछ ऐसी है ज़नाब कि
जिन चीज़ों को भी शिद्दत से चाहा
वो हर दफ़ा मिल कर भी नहीं मिली|-