Ayushi Singh   (©Aashi||)
239 Followers · 120 Following

Follow kindness and @lemme_say_that
Joined 2 April 2018


Follow kindness and @lemme_say_that
Joined 2 April 2018
4 MAY 2023 AT 9:46

और बढ़ रहें हैं धीरे धीरे कदम मेरे भी कामयाबी की ओर,
हर दिन से यूं लड़ना और जीतना, रास आने लगा है।।

-


18 MAR 2023 AT 15:31

और जब 'सब' पाने की चाहत में आगे बढ़ गई,
पीछे का सब लुट गया,
और अब, ना मेरे पास 'सब' है ना मेरा 'अस्तित्व'।

-


11 MAR 2023 AT 19:26

बहुत कोशिशें लगती हैं रिश्ते निभाने में,
आसान न होगा ये सफर,
पर मुझे ये सफर तय करना है,
क्यूंकि मेरी कोशिशों की नदी को
रिश्तों के सागर से मिल जाने की आदत है।।

-


11 MAR 2023 AT 19:23

हर गलती माफ कर दूंगी,
तुम्हे पाने की चाहत में,

जो कर दूं मैं एक भूल,
दामन तो न छुड़ा लोगे तुम??

-


11 MAR 2023 AT 19:19

खुली रखी हैं आज भी खिड़कियां मैंने,
तुम्हारी आहट के इंतजार में,
दरवाज़े की तरफ यूं ही भाग पड़ते हैं मेरे पांव,
पत्तों की सरसराहट पे।।

-


11 MAR 2023 AT 19:14

में समा लूंगी तुम्हे अपने आंचल में,
पास आने की कोशिश तो करो।

-


11 MAR 2023 AT 19:12

हम जी न सकेंगे समझे बिना एक दूसरे को,
ये तर्क देकर हम अलग हो गए।

और अब जिएं कैसे ये भी समझ के परे है।।

-


11 MAR 2023 AT 19:09

और अब खामोशियां अच्छी लगने लगी हैं।
अंदर का शोर काफी है, ये खालीपन ढांपने को।।

-


31 JAN 2023 AT 3:05

उस दिन मैं बहार कहलाऊंगी।

(Read the Caption)

-


18 JAN 2023 AT 21:59

To all the tough days,

You knew you have always been behind me and I always passed your test, not with distinction but at least with grades.
But you could never be the strongest.
So, just know you are getting the hardest for me, but this is the time to pass you with distinction man..

-


Fetching Ayushi Singh Quotes