Ayushi Saini  
18 Followers · 9 Following

Joined 28 March 2020


Joined 28 March 2020
1 FEB AT 11:57

कि तेरी एक हंसी देखने को तरसते हैं लोग..
कि तेरी एक हंसी देखने को तरसते हैं लोग..
पर मैंने हर रोज़ तुझे अपने साथ हंसते खिलखिलाते देखा है..

-


17 DEC 2023 AT 13:22

गुजरोगे जब जब तुम हमारे शहर से..
खुदा कसम हम याद तो जरूर आएंगे..

-


27 NOV 2023 AT 0:34

कभी खामोश रहने का सोचा ना था.. 
पर जिंदगी ने सबक इतने दिये है की..
खामोशी भी खुद बेजुबान हो गई है..

-


21 JUL 2023 AT 19:55

कि जिंदगी के हर मकाम पर मुझे तेरा साथ चाहिए..
तू मुझसे दूर हो कर भी मुझे मेरे पास चाहिए..
कि तू सिर्फ दोस्त नहीं जिंदगी है मेरी..
तू मुझे मेरे दिल का सबसे करीब चाहिए..

-


16 JUN 2023 AT 22:40

लिए बैठे हैं फूल हाथो मैं..
इंतजार है तो बस आपका..

-


26 MAR 2023 AT 23:06

कि खुशी तुम देते हो दो पल की..
फिर छीन लेते हो पल भर में..
जब मिलाना ही नहीं मंजिल से..
तो रास्ते क्यूं दिखाते हो..

-


25 MAR 2023 AT 12:06

ख्वाहिश बहुत थी कि लिखे हो तुम ही मेरी किस्मत में..
मेरी तो किस्मत ही ना मिली तुमसे..
मंजिल तो बहुत त दूर की बात थी..

-


25 MAR 2023 AT 12:01

तुम खुशबू हो गुलाब की..
मैं खुशबू सादे फूल की..
मैं डूब जाऊं इस कदर तुम में..
कि मैं महक उठू गुलाब सी..

-


24 JAN 2023 AT 0:10

नहीं
इश्क थोड़ा ज्यादा नहीं

-


23 JAN 2023 AT 23:59

जरूरत पड़ी तो लड भी जाउंगी..
तुम्हारे लिए कुछ कर भी जाउंगी..
मोहब्बत का पहला आगाज हो तुम..
तुम्हें पाने के लिए सब कुछ कर जाउंगी..

-


Fetching Ayushi Saini Quotes