मेहनत करिए जनाब,
ये इश्क़ और दोस्त
एक वक़्त के बाद हैसियत पूछते हैं
हाल नहीं।।-
Don't play follow unfollow game.
I wrote✍️ what❓ I feel.
... read more
आज भी
हर मोड़ पे बेठे शिकारी हैं
आजाद हो गया देश मगर
नारी पे संकट अब भी भारी है,
जिसने दिया जन्म उसी नारी
को उल्टा बोला जाता है,
बेटी होने पर बेटी को ही टोका जाता है,
गलत हो कभी किसी नारी संग तो नारी
को बाहर जाने से रोका जाता है,
वो तो लडका है ये कह के बस नारी को
ही समझाया जाता है, क्यों हम आज भी कैद है
लोक लाज की चार दीवारी मैं.. कह्ते तो हो समान हो
फिर क्यों ये लडका लड़की की दोगली सोच बीच में लाते हो.......-
सारे ख्वाब तूने तोड़ दिए
रिश्ते इस तरह कुछ तूने तोड़े दिए
माना कि हमें मोहब्बत थी तुमसे
मगर तुम्हें कदर कभी हुई ही नहीं
इसलिए पल भर में तुमने मेरे
सारे ख्वाब तूने तोड़ दिए.......
-
तो थोड़ा समय निकालकर मिलना
जी भरता नहीं है तुम्हें देखेने से
हर पल बस यही लगता है
की थोड़ी देर थोडी देर और
तुम संग वक्त का पता ही
नहीं चलता है....
कब घंटे बीत जाते हैं
पता नहीं चलता.....
घंटों साथ के बाद भी
वो पल से लगते हैं......
इसलिये
इस बार जब मिलों तो थोडा समय
निकालकर मिलना............ ❤️
-
I love you in Korean Language 💫
Saranghae🌹❤️💍👫💞
Reply of Saranghae
Nado Saranghae🥀😘👫❤️-
निकलने को जी चाहता है...
खुले आसमान मैं उड़ने को
जी चाहता है...
थक चुकी हूँ अब इन
बंदिशों से....
अब इन बंदिशों को तोड़ने को जी चाहता है ..... 💫-
Har rishte k alag mayne hain....👫💫
Not everyone can understand that❤️-
Raz dil k nahi kholna
Tamasha ban jaoge
Bta diya agar ki kitne
jaruri ho tum
To tanha kar jaoge.....-
Only I'm your supporter.
You lost me when
You are with fake people's.-