मैं अपना सब कुछ लुटा....
एक अनजानी बाहों में बैठी हूं ..।
(Read the caption)-
Also write in hans Patrika
Go to the link.... This is my audition vid... read more
वो तेज खूबसूरत इंग्लिश सी....,
मैं जैसे हिंदी का सुलेख प्रिय...।
वो सुनने में प्यारी कठिन...,
मैं सरल शब्दों में हीन प्रिय....।-
दोस्त *अंग्रेजी* होते है... हर जगह इनका होना जरूरी है...
पर *हिंदी* मां की तरह है...,
इसके लिए न तो कोई सही गलत चुनाव होता है और न ही कोई शिक्षा...।-
वो कठिन अंग्रेजी का कोई फॉर्मूला था....,
मैं सरल हिंदी की एक किताब थी...!!-
अग्रेंजी रचना से प्रेम है....
पर हिंदी में जान बस्ती है मेरी...!!-
मेरी इन जुल्फों की छाव में वो जो तुमने जमाने की धूप निकाली है..,
बस एक दफा उनका हिसाब कर दो...।-
रूह.. का रिश्ता..जिस्मानी हो भी जाए ..,
मगर जिस्म कभी रुह की मांग नहीं रखता...।-
जिंदगी खूबसूरत होती है..,
और मौत समझदार....,
दिल को हरदम खूबसूरती भाती है...,पर अंत समझदारी पर ही होता है..।-
They: breakup hurts the most....
Me: kabhi per ke toe pr hathoda gira hai....-