जीवन के उस मोड़ पे हूँ की बस अब
मृत्यु या मुक्ति जो मिल जाये, वही सुकून है ll-
Ayushi Karn
(ayushi karn)
190 Followers · 3 Following
प्रबल: कर्मसिद्धांत: l
Joined 2 September 2018
20 HOURS AGO
20 HOURS AGO
एकांत सबसे अच्छा रास्ता है,
भ्रम से तो बस तकलीफ मिलती है l
मैं वाकिफ थी उसके लहज़े से,
भ्रम ये था की सब ठीक हो जायेगा ll-
15 MAR 2019 AT 20:30
तुमसे शिकायत भी नहीं है अब,
किसी और के हो गए हो जब,
इश्क़ हमारा था ही कब,
बस हमने ही तुम्हे मान लिया था सब ll
-
15 MAR 2019 AT 20:02
हँसते हँसते यूँ ही
तुम मुझे खो दोगे,
पर याद में मेरी तुम भी
एक दिन रो दोगे ll-
9 JAN 2019 AT 21:25
उसे पाने की कोशिश में,
उसे चाहने कि कोशिश में,
उसे हँसाने कि कोशिश में,
उसे मनाने कि कोशिश में,
शायद बहुत कुछ खो दिया
मैंने ll-
4 JAN 2019 AT 23:59
मोहोब्बत के भी अजीब
दस्तूर हैं जनाब,
वो मेरा होना नहीं चाहता,
मै किसी और की हो
नहीं सकती ll-
4 JAN 2019 AT 23:26
तेरे मिलने से जज़्बात और
एहसास दोनों पक्के थे,
बस तेरे जाने से ही दोनों
बिखर गए ll-
29 DEC 2018 AT 18:02
बहती नदी हो तुम
कभी संभलते ही नहीं,
निर्मल धारा हो तुम,
कभी रुकते ही नहीं ll-