ना जन्मे हम त्रेता युग में तो क्या,
उस युग में जीने सा आज एहसास तो है
चौदह वर्ष के वनवास से लौटे सीया राम का
ना कर पाए स्वागत अभिनंदन तो क्या,
पांच सौ वर्ष के श्रद्धापूर्ण संघर्ष से प्रतिष्ठित,
'राम लला' के दर्शन का आज सौभाग्य तो है।-
बांट सको जो गम किसी का,
खुशहाल तुम जीते जाओगे
बन कर सहारा किसी निर्बल का,
अपनों का संग भी पाओगे
कर रोशन तुम राह किसी की,
खुद अंधियारे से बच पाओगे
भर हौसलों से लाचारों को तुम,
हिम्मत की डगर पे चल जाओगे
कर सार्थक जीवन को तुम,
औरों को जीवन दे जाओगे
जो हो जिंदा तो यूं जियो,
की मर कर भी जी जाओगे।
-'हकीकत'-
यूं किया है दफ़न ज़िंदा ख्वाहिशों को मैंने,
की हक़ में अपने... वो मुझे बेजान कर गए।-
थोड़ी खुशकिस्मत जो मेरी तक़दीर होती,
मेरे अधूरे इश्क़ की तू पूरी तस्वीर होती।-
Just a normal day,
exact usual surrounding,
same boring mood...
uninvited dull feelings,
then with you...
Everything became special 💓
-Haqeeqat
-
इस मोहब्बत से मोहब्बत निभाई उसने,
कि उसकी मोहब्बत से अब मोहब्बत है हमें ।-
Brain: How you know 'you are in love'?
Heart : I know all incapabilities
and fears,
all the insecurities and
instabilities my love has,
Still i trust the one...
Still i respect my love the most in
the world ❤️-
मन की मुरादों की... मैं मुरीद हो रही हूं,
था संभाला खुद को जितना, उतना ही बिखर रही हूं ।-