Ayushi Agarwal   (Ayu)
54 Followers · 12 Following

read more
Joined 21 June 2018


read more
Joined 21 June 2018
2 OCT 2021 AT 0:17

वो जिनको तुम एक पल में बेवफा, खुदगर्ज, और न जाने क्या क्या कह जाते हो ना,
वो लड़कियाँ लेकर चलती हैं अपनी आँखों में घर का मान, कंधों पर माँ बाप की आशायें, हाथों में जिम्मेदारी की छोटी सी गठरी।
और रुक जाती हैं अक्सर तुम्हारे साथ चलने से।

-


27 JUN 2021 AT 7:09

गहराया हो जिनके भीतर बातों का समुंदर,
वो ज़ुबाँ से कम बोला करते हैं।

-


26 MAY 2021 AT 22:53

तस्वीरें नहीं होती थी, फिर भी लोग करीब होते थे,
समय वो पहले का, कुछ और ही था।

-


14 JAN 2021 AT 23:10

खाली हूँ या भरी हूँ,
मैं शायद खालीपन से भरी हूँ।

-


6 JAN 2021 AT 20:27

मुक्कमल करना उनको हर मुकाम ऐ खुदा,
हमारे कदम खींचकर जो खुद आगे आये हैं।

-


26 OCT 2020 AT 22:03

शिकायत हमेशा रहेगी इन आँखों से मुझे
छलकी भी वहाँ जहाँ जरूरत ना थी,
सपने भी वो देखे जो पूरे ना हो सके,
और आज जब चाहत है कि मूँद लू इन्हें सदा को,
तो भी आज ये बगावत कर रही हैं ।


-


22 SEP 2020 AT 18:54

कर बदनामी तू लाख जमाने में मेरी,
तेरे भी कर्मों का हिसाब उस खुदा के पास है।
🔥🔥🔥

-


5 AUG 2020 AT 17:58

There is a huge difference between living and living with depression.

-


3 AUG 2020 AT 16:32

जब उड़ने के लिए पंखों को फैलाओ तुम,
तो सारा बोझ कहीं जमीं पर ही छोड़ देना,
सारे अफसोस, दुःख कहीं मिट्टी पर ही बिखेर देना,
वो दुःख कहीं धरा में ही समा जायेगा,
और बह जायेगा नदियों या समुंदरों में,
भूल जाना उसे और देखकर उस गगन की ओर
तुम उड़ जाना...
शायद वो फिर से दिखे तुम्हें आसमां से नदियों के पानी में,
वो बह रहा होगाऔर तुम उससे स्वतंत्र होंगे,
देखकर उसे बस थोड़ा मुस्कुरा देना,
और अपनी उड़ान जारी रखना..

-


26 JUN 2020 AT 23:17

Its better to be a lonely lion than a popular sheep.

-


Fetching Ayushi Agarwal Quotes