Ayush Shukla  
36 Followers · 15 Following

Joined 10 May 2018


Joined 10 May 2018
7 OCT 2019 AT 1:54

लिखने बैठूं तो आसमां भी झुका दूंगा,
अपने शब्दों पर ऐतबार है मुझे,
कलम ऊठा ली तो लिख दूंगा कि औकात क्या है तेरी ।।


-


13 SEP 2019 AT 0:08

सुनो मैं आज भी वही हूं,बस इश्क़ करने के वसूल थोड़े बदल दिए,जो तुम बदल गए थे तबसे हम भी कुछ संभल गए थे ।।

-


12 SEP 2019 AT 23:32

कौन कहता है इश्क़ कुछ नहीं सिखाता,देखो तो उन्हें बदलना सीखा दिया और हमें सबक ।।

-


5 DEC 2018 AT 0:43

लोग अक्सर मुझसे मेरे प्यार के बारे मे पुछते हैं,
मैं अक्सर कोई कहानी कह देता हूँ,
लोग अक्सर मुझसे उसकी तस्वीर दिखाने को कहते हैं,
मैं अक्सर अपने गली के नुक्कड़ पर खुलने वाली वो खिड़की दिखा देता हूँ।।

-


2 OCT 2018 AT 20:56

तुम दर्द होकर भी अच्छे लगते हो,
भगवान जाने,
तुम हमदर्द होते तो क्या होता?

-


24 AUG 2018 AT 17:12

लोग कहते हैं स्वर्ग बड़ी सुकून भरी होती है,
मेरा बस एक ही सवाल है,
क्या बनारस और मेरे गाँव से ज्यादा??

-


8 JUL 2018 AT 17:50

मोहब्बत ने मोहब्बत से कहा मोहब्बत है हमें तुमसे,
मोहब्बत ने नजरे झुका कर कहा मोहब्बत है हमें उस मोहब्बत से।।

-


22 JUN 2018 AT 7:22

अपना जो माना है छोड़कर ना जाउंगा,
तेरे साथ हर रिश्ता उम्र भर निभाउँगा
तुम 'सुरभी' अगर हो जाओगी,
तो मैं भी 'अभिषेक' हो जाउंगा।।

-


19 JUN 2018 AT 21:20

आसमाँ मे वो ताव कहाँ जो हमसे छुड़ाये बनारस,
हम बनारस पर फिदा,हम पर फिदा-ए-बनारस।।

-


18 JUN 2018 AT 23:25

जिसे तुम पागलपन कहती हो,
शायरो की भाषा मे उसे दीवानगी कहते हैं।

-


Fetching Ayush Shukla Quotes