छिप गए हैं सारे बुद्धिजीवी,
नहीं पिघला किसी का दिल,
क्योंकि खून बहा हिन्दू का..
न उठी कोई कलम,
न फैला कोई सन्देश,
क्योंकि घर जला हिन्दू का..
चुप हैं आज वो जुबानें भी,
जो आतंकियों का हक मांगती हैं,
क्योंकि बलात्कार हुआ हिन्दू का..
सब बैठे हैं मूक बधिर,
न कोई बोला न कोई बोलेगा,
क्योंकि संसार उजड़ा हिन्दू का..-
सहती हूँ,
मै बस बहती हूँ,
संसार के पापों को सहती हूँ,
पत्थरों से टकराती हूँ
झरनों से बह जाती हूँ
फिर भी लहराती हूं
और सागर से मिल जाती हूँ
बस,
सहती हूँ,
मैं बस बहती हूँ ....-
उफ्फ् ये ख़ामोशी..
कोई तो इसे आवाज़ दो..
आंखें थक गयी हैं रो रो कर..
कोई तो इन्हे मुस्कान दो..
कमबख्त दिल की आवाज़ भी कहीं थम न जाये..
इसे जीने का तो मुकाम दो..
-
जब कोई बदल जाता है तो
तकलीफ आज भी बोहोत होती है
फर्क बस इतना है की
अब आँसू नहीं निकलते।-
I still hope
Cause I'm dope
But you excuses were like
Heart melting electroscope
Now 'maybe' I'll hope
Cause our connection is now flop
I think that's good cause
Stone heart never broke-
बात नहीं वो करता अब मुझसे
शायद वक़्त नहीं है उसके पास
या फिर
शायद 'मेरे लिए' वक़्त नहीं है उसके पास-
कुछ लिखने को अब जी करता नहीं....
स्याही भी सूख गयी है दर्द उड़ेलकर,
कागज़ भी भर गया आंसुओं से।
हंसी भी उड़ा ली जग ने खूब,
मन भी भर गया बिन बरसात बादलों से।
इसीलिए
कुछ लिखने को अब जी करता नहीं....-
Always Smile
so shine and bright,
That it feels like dancing
drunken in streetlights,
The crazy dogs are barking
and that's what they can do,
Just crush them with an
ignorance pride.-
You were my crown,
In each and every town,
I didn't knew that
I was the clown.
I woke up from the sleep,
Fall off from the mountain steep,
In tha ocean that was dry
Now aware of each and every feet.-