ayush "sahaj"   (ayush "sahaj")
2 Followers · 3 Following

read more
Joined 22 May 2025


read more
Joined 22 May 2025
3 JUN AT 23:59

मुझे😔..
दिन के इन तन्हाइयों से..! दूर जाना है।
मुझको🥺...
रात्रि की इस शांत सुर में डूब.. जाना है।

-


1 JUN AT 15:23

हम प्रकृति के ही रागों को पकड़ गुनगुनाते हैं।
पर हाल गर ऐसा रहा तो जल्द ही तड़प जाएंगे।

-


31 MAY AT 11:52

बड़ी देर कर दी फिर मैंने.. माफ़ करिएगा🙏,
अब आपको जैसा पसंद है मैं वैसा करूंगा।

-


30 MAY AT 14:05

रात भी बीत गयी, दिन भी बीत गया अब तो दोपहर भी आ गया।
माफ़ करिएगा🙏, कुछ ऐसा काम ही आ गया।
"सच बताऊं वो कोई काम नहीं, मैं परेशान बहुत था
और उसका कारण आप सब का - अच्छा न मिल रहा रिस्पॉन्स था।"
माफ़ करिएगा फिर से🙏, अगर कोई बातें बुरी लगी हो।
मैंने बस वही बात कही जो मुझे मुनासिफ लगी हो।

-


29 MAY AT 18:24

अब मैं हर इक विधा पर ऐसे विचार रखूंगा।
आप मुझे पसंद करने लगेंगे ऐसे भाव छेडूंगा।

-


29 MAY AT 14:17

किसी नशेबाज ने मुझसे पूछा तुम किसकी नशा करते❓
मैंने कहा उससे "मैं इश्क़ का नशा करता हूं जिसको तुम सोच नहीं सकते।"

-


29 MAY AT 11:47

हम कितने निराशावादी हैं, हर चीज का नकारात्मक अर्थ करते।
"समय हमें हर क्षण को जी लेने का संकेत है करता",
पर हम उसे मृत्यु से जोड़ते।

-


29 MAY AT 10:43

समय बीत रहा है हमें संकेत करते।

-


29 MAY AT 9:16

हर दिन नयी एक शुरुआत लेकर आया है।
इसी से मैं सीख लेकर आपके के लिए एक उपहार लेकर आया हूँ।

-


28 MAY AT 21:09

"मैं सहज था, सहज हूं और सहज बात करने आया हूं।
मैं ख़ुदा का फ़रिश्ता तो नहीं हूं पर ख़ुदा का पैग़ाम कहने आया हूं।"

-


Fetching ayush "sahaj" Quotes