Ayush Mishra   (आयुष - मान)
22 Followers · 9 Following

Words are powerful, use it in winning hearts
Joined 16 March 2019


Words are powerful, use it in winning hearts
Joined 16 March 2019
26 MAR 2020 AT 1:22

अब वो दूर होने लगे,
जो कभी अपने से लगे;
अब वो टूट कर चूर होने लगे,
जो कभी सचे सपने से लगे।

-


20 MAR 2020 AT 10:06

एक बेटी,
एक बहन,
एक दोस्त,
आखिर जीत गयी,
निर्भया आखिर जीत गयी,
मौत के बाद,
उन हैवानो से लड़ाई में,
7 साल से सच की लड़ाई में,
7 साल के झूठ से लड़ाई में,
हा थोड़ी देर से,
पर आखिर जीत गयी।

-


28 FEB 2020 AT 11:37

हा में हार गया,
अपनो से,
मोहोब्बत से,
दोस्तो से,
हा में जीता नहीं,
जीत तो जाता
लेकिन डरता था
उनको खो देता कहीं

-


28 FEB 2020 AT 11:25

हम तो अपनो से परेशान है,
दुसरो की क्या बात करे,
अपने ही घर मे अब हम मेहमान है,
दुसरो की क्या बात करे।

-


28 FEB 2020 AT 11:21

आज फिर मायूसी छाई है,
ये दूरियाँ फिर रंग लाई है,
दर्द भी अब साथ छोड़ गया,
साथ मेरे सिर्फ तन्हाई है।

-


24 JAN 2020 AT 2:35

चलो दूर हो जाते है,
आख़िर पास रह कर भी तो,
हम खुद को तन्हा पाते है,
चलो दूर हो जाते है।
कही दिन के अंधेरे में,
किसी और से रिश्ते के फेरे में,
हम बंध जाते है,
चलो दूर हो जाते है।
साथ बिताये हर लमहों को,
ली गई हर एक कसमों को,
हम भूल जाते है,
चलो दूर हो जाते है।

-


24 JAN 2020 AT 2:26

मानता हूँ कि में कोई खास नही था,
मेरे लिए तेरा कोई जज़्बात नही था,
पर मेरा ये प्यार का एहसास सही था,
तेरी तारीफ में किया गया हर बात सही था।

-


9 JAN 2020 AT 1:38

हाँ थोड़ा नादान हुँ मैं,
क्योंकि अपने जिंदगी को लेकर
थोड़ा परेशान हु मैं।
हा गलती मेने किया,
हा तुमको खुद से दूर
करने की नादानी मेने किया।
अब वापस नही मांग रहा तुझे,
बस एक सवाल था,
तू खुस तो है न,
कोई दर्द तो नही तुझे ?

-


9 JAN 2020 AT 1:25

वो भी online है,
मैं भी online हुँ,
बस अब बातें नही होती,
वो मुलाकातें नही होती,
मीठी सी वो रातें नही होती।

-


4 JAN 2020 AT 15:06

न जाने क्या हुआ है मुझे,
तू पास आती है,
तो मैं दूर जाता हुँ,
तू दूर होती है,
तेरे पास आना चाहता हुँ।
न जाने क्या हुआ है मुझे,
तू नही होती है,
तो तुझे याद करता हुँ,
पर तेरे आते ही,
तुझपर गुस्सा होता हुँ।

-


Fetching Ayush Mishra Quotes