टूटा हुआ मैं खुद को
और कितना तोड़ सकता था
मैने प्यार भी उसी से किया
जो मेरा हो ही नहीं सकता था।-
तुम्हें देख कर लगता है
कि खूबसूरती की हद यहीं तक होगी
मैं तो पहली नज़र में ही घायल हो गया
तुम्हें रोज देखने वालों की
न जाने कैसी हालत होती होगी।-
उस दिन प्रेम की कहानी मशहूर हो गई
जिस दिन हिमाचल की रानी,
श्मशान वाले कि दीवानी हो गई।-
मैं कहूँगा कि तुम्हें भूलना है
पर असल में तुम्हें भूलाना नही है
पता नहीं कैसी ज़िद पकड़ रखी है इस दिल ने
प्यार तुम ही से करना है,
पर तुम्हें बताना नही है।-
दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास, उससे एक दिन बात भी होगी
और वो प्यार है ही इतना प्यारा
कि ज़िन्दगी रही तो उनसे मुलाकात भी होगी।-
तकलीफ पता है कब होती है,
जब आप उसी इंसान को खो देते हो
जिसके साथ कभी, आपने जिंदगी गुजारने के सपने देखे थे।-
मुझे तो इश्क हो गया
अभी उसका होना बाकी है
क्या हुआ अगर उसे मुझसे प्यार नही है तो
मुझे है ना,
बस काफी है।-
वो ना,
उस धुन की तरह थी, जिसे एक बार कोई सुन ले ना
तो जिन्दगी भर नही भूल सकते।-
Tum mujhe yaad karo yaa naa karo
Mujhse baat karo yaa naa karo
Par ye Mohabbat jo hai na
Tumse hi rahegi.-