Ayush Kumar   (Ayush Kumar)
131 Followers · 92 Following

❤️Bittu ❤️
❣️◕ ‿ ◕❣️(。◕‿◕❣️❣️❣️ ❣️◕ ‿ ◕❣️(。◕‿◕❣️
#garhwali
#rudraprayag
#guptakashi
Joined 12 September 2020


❤️Bittu ❤️
❣️◕ ‿ ◕❣️(。◕‿◕❣️❣️❣️ ❣️◕ ‿ ◕❣️(。◕‿◕❣️
#garhwali
#rudraprayag
#guptakashi
Joined 12 September 2020
25 JUN 2021 AT 7:33

टूटा हुआ मैं खुद को
और कितना तोड़ सकता था
मैने प्यार भी उसी से किया
जो मेरा हो ही नहीं सकता था।

-


16 JUN 2021 AT 13:04

तुम्हें देख कर लगता है
कि खूबसूरती की हद यहीं तक होगी
मैं तो पहली नज़र में ही घायल हो गया
तुम्हें रोज देखने वालों की
न जाने कैसी हालत होती होगी।

-


12 JUN 2021 AT 10:16

"Add life to days, not days to life"

-


4 JUN 2021 AT 12:53

उस दिन प्रेम की कहानी मशहूर हो गई
जिस दिन हिमाचल की रानी,
श्मशान वाले कि दीवानी हो गई।

-


31 MAY 2021 AT 12:01

मैं कहूँगा कि तुम्हें भूलना है
पर असल में तुम्हें भूलाना नही है
पता नहीं कैसी ज़िद पकड़ रखी है इस दिल ने
प्यार तुम ही से करना है,
पर तुम्हें बताना नही है।

-


28 MAY 2021 AT 20:38

दिन हुआ है तो रात भी होगी
मत हो उदास, उससे एक दिन बात भी होगी
और वो प्यार है ही इतना प्यारा
कि ज़िन्दगी रही तो उनसे मुलाकात भी होगी।

-


26 MAY 2021 AT 21:01

तकलीफ पता है कब होती है,
जब आप उसी इंसान को खो देते हो
जिसके साथ कभी, आपने जिंदगी गुजारने के सपने देखे थे।

-


24 MAY 2021 AT 21:29

मुझे तो इश्क हो गया
अभी उसका होना बाकी है
क्या हुआ अगर उसे मुझसे प्यार नही है तो
मुझे है ना,
बस काफी है।

-


23 MAY 2021 AT 8:23

वो ना,
उस धुन की तरह थी, जिसे एक बार कोई सुन ले ना
तो जिन्दगी भर नही भूल सकते।

-


22 MAY 2021 AT 20:15

Tum mujhe yaad karo yaa naa karo
Mujhse baat karo yaa naa karo
Par ye Mohabbat jo hai na
Tumse hi rahegi.

-


Fetching Ayush Kumar Quotes