Ayush Kumar  
3 Followers · 6 Following

Joined 17 October 2019


Joined 17 October 2019
6 AUG 2020 AT 22:24

राम व्यक्ति नहीं विचार हैं,
धर्म की जीत, अधर्म पर प्रहार हैं,
वे मंगल भवन अमंगल हारी हैं,
नवयुग प्रणेता, परोपकारी हैं,

राम सिखाते जीवन मूल्यों की सीख हैं,
माता-पिता की सेवा उनमें से एक है,
कुल वंश मान मर्यादा का हमें सिखाते ज्ञान हैं,
हँसते हँसते वन को चले गये, उन्हें पिता के वचन का मान है।

राम मर्यादा पुरूषोत्तम, रघुकुल नायक हैं,
अपने मित्रों के परम सहायक हैं,
हम सब को पढ़ाते भातृ प्रेम का पाठ हैं,
अपनी प्रजा के राजा राम ही नाथ है।

राम संघर्षो से हमें लड़ना सिखाते हैं,
जीवन की विपत्तियों को कुचलना सिखाते हैं,
राम का जीवन हम सब के लिए एक सीख है,
जिसने राम को ना समझा वो सबसे बड़ा अबोध है।


-


30 JAN 2020 AT 8:42

आया वसंत आया वसंत पंचमी का त्यौहार,
विद्यादात्री माँ शारदा आएँगी हमारे द्वार,
माँ से हमारी यही प्रार्थना है बारंबार,
हर किसी को खुशियां दे, ज्ञान से भर दे सबका संसार।

-


26 NOV 2019 AT 22:10

थोड़ा वक़्त उनके लिए भी निकाल लिया करो इस व्यस्त ज़माने में,
जिन्होंने अपने वक़्त की कीमत नहीं समझी आपके वक़्त को कीमती बनाने में।

-


22 NOV 2019 AT 16:06

उसे भूल मत जाना जो हमेशा से तेरे साथ खड़ा था।
मुसीबतों में हमेशा तूने उसका ही हाथ पकड़ा था।
क्या हुआ अगर अभी दूर है वो तुमसे, भरोसा कर
वो अभी भी तेरा साथ वैसे ही देगा जैसे पहले दिया था।

-


22 NOV 2019 AT 15:51

अभी उड़ रहे हो आसमां में पर फैला कर,
दूर जा रहे हो सब से पुरानी यादें भुला कर।
याद रखना ये उड़ना भी तुम्हें ऐसे ही नहीं आया था,
भूल मत जाना उनको जिसने तुम्हें उड़ना सिखाया था।

-


11 NOV 2019 AT 19:57

अपनी अच्छाई हर किसी को बतायी नहीं जाती,
तुम सही हो हर बार ये बात जताई नहीं जाती,
समझ जाएंगे तेरी अहमियत वो जनाब,
हर बार अपनी अहमियत याद दिलाई नहीं जाती।

-


22 OCT 2019 AT 22:08

आजकल लोग अपनी असलियत छुपाये फिरते हैं,
हैं कुछ और दुनिया को कुछ और दिखाये फिरते हैं,
सोच समझ कर भरोसा करना किसी पे ऐ दोस्त,
कई लोग इसी भरोसे का मजाक बनाये फिरते हैं।

-


21 OCT 2019 AT 20:54

सुधरने के मौके बहुत दिए उन्हें,
पर उन्हें तो अपनी गलती ही दोहरानी थी,
बार बार समझाया उन्हें पर उनकी हर बार की एक ही कहानी थी,
आखिर में छोड़ दिया उन्हें समझाना और थोड़ा दूर हो गए उनसे,
समझ गए थे उन्हें समझाने का मतलब उनकी नजरों में अपनी अहमियत घटानी थी।

-


21 OCT 2019 AT 13:53

बस बड़ी बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता जनाब,
रात दिन एक करना पड़ता है,
बार बार मिल रही हार को भुला कर आगे बढ़ना पड़ता है,
रग रग से निकलनी चाहिए सफलता पाने की गूंज,
तब जाके कहीं मनचाहा शिखर मिलता है।

-


20 OCT 2019 AT 14:16

अगर लोग आपकी कदर कर रहे हैं तो या तो आप के पास पैसा है, या पावर, और अगर इन दोनों के बगैर लोग आपकी कद्र करते हैं , तो जनाब आप दुनिया के चुनिंदा खुशनसीबों में से एक हैं।

-


Fetching Ayush Kumar Quotes