बताने वाली बात थी इसलिए बता दी गई
ज़िन्दगी मुश्त-ए-ख़ाक बता कर हवा में उड़ा दी गई-
instagram page:- @pyar_shabdo_ka
Mojj page :- pyar shabdo ka
Youtube page... read more
मुझसे एक पल भी दूर ना रहने वाली
बहुत दूर चली गई मेरी माँ को माँ कहने वाली-
कितनी अच्छी किस्मत हमने पाई है
हमेशा मुसीबत में साथ देने वाले
ये मेरे दोस्त नही मेरे भाई है-
सारी बातें भूल कर
फूल की तरह खिल कर जाना
हो सके तो एक आख़री बार
जानी मुझसे मिल कर जाना-
पूरी रात जागते रहे नींद ना आई खाट पर
खुशी से पागल हो गए उनसे वस्ल की बात पर-
हाथों में रखा से शराब
का ग्लास छूट जाए
कुछ ऐसी ख़बर भेज की
तेरे आने की उम्मीद टूट जाए-
कल पूरी रात
तुम्हारा ख़्वाब आता रहा
कहीं नींद ना खुल जाए
इस बात से दील घबराता रहा-
मेरी चीख़ ना सुनने वाला बेहरा नही है
वो जो सामने खड़ा है ना
वो मेरा इश्क़ है
पर मेरा नही है-
मेरे इश्क़ की रवानी देखने वाले
बहुत रोते है मेरी जवानी देखने वाले
जिन्होंने आंखों से देखा उनसे पूछो
किताना तड़पे थे मेरी कहानी देखने वाले-
ये कौन था जिसके लिए
तुम मुझसे लड़ गई
कम्बख़्त एक पल में सारी
ज़िन्दगी बिगड़ गई-