Ayush   (Ayush)
1.4k Followers · 3.9k Following

Joined 28 October 2020


Joined 28 October 2020
23 APR AT 23:05

सब पहले अपना देखते हैं तुम भी अपना देखना
माना की तुम सब को समझते हो पर तुम्हें समझने की काबिलियत सब में हो ऐसा ज़रूरी तो नहीं।

-


4 APR AT 23:27

जो ना मिल सका उसका गम मनाओगे
जो है सामने खड़ा उसको नकारते जाओगे
यू तुम जिंदगी में बहुत आगे निकल जाओगे
जो नहीं मिला वो तो नहीं था तुम्हारा उसको तो भूल जाओगे
पर जिस्को था नकारा उसका गम ले कर कब तक जी पाओगे

-


1 FEB AT 0:27

रुकना है ये भी पूछना था क्या
कदर थी हमारी तो साथ जागना था ना
निभाना था तो हाथ थामना था ना
रूठा था तो मनाना था ना
रोकना था तो एक बार पुकारना था ना

-


24 JAN AT 23:19

Engineering boys after giving 100% for preparation for their dream company when finds out this year company is in campus for diversity hiring only.😂😂

-


24 JAN AT 20:57

When you are having friends but you still like to be alone in peace when your mood is not good .

-


29 NOV 2024 AT 0:24

अब फर्क नहीं पड़ता हमें किसी की बातों से
जो कर लिया है हमने समझौता अपने जज्बातों से
अब आती नहीं नींद वो सुकून वाली रातों में
अब बचा है सुकून शायद बस सन्नाटा में
अब रोशनी भी हो जाती है लडते यादों की सियासत से

-


27 NOV 2024 AT 20:18

तुम्हारी ख़्वाहिश मरी है लेकिन तुम्हारी यादें नहीं
आदतें जो सुधारी थीं तुमने वही आज भी है
दिमाग ने मान लिया नहीं आना होगा तुम्हारा
फिर भी पता नहीं क्यूँ इस दिल को तुम्हारी वापसी की परी है

-


27 NOV 2024 AT 19:17

जिसको होगा मिलना वो तकरा ही जाएगा
जिसको होगा बिछड़ना वो पीछे छूट ही जाएगा
जिसको होगी चाहत सपनों की वो ही मेहनत कर पायेगा
जिसके अंदर होगी जिंदा जिंदगी वो ही उसे जी पायेगा
जो तू डर कर इस बवंडर से ठहर जाएगा क्या ही आगे बढ़ पाएगा

-


27 NOV 2024 AT 18:37

Professors to me when i got late for class and give reason neend late khuli .

-


27 NOV 2024 AT 18:33

Me in my mind how i will approach my crush

vs



How it really it happens

-


Fetching Ayush Quotes