Ayush Baranwal   (Farzi_GulzaR)
289 Followers · 48 Following

read more
Joined 22 November 2017


read more
Joined 22 November 2017
25 SEP 2021 AT 22:15

#कैफ़ियत

शायरियां नई नज्में कहाँ से लिखूँ अब
‘शिवानी' तूने तस्वीरें खींचनी बंद कर दी
✍️

-


21 SEP 2021 AT 21:57

#कैफ़ीयत

मैं गया तो वो भी ठीक है जाए
वो जिसकी किस्मत में हो उसका घर बसाए

ऊपर वाला करें दिल साफ रहे उसका
और बस दुनिया की हवा न लग जाए
✍️

-


2 SEP 2021 AT 11:59

#कैफियत

अपने घर के बाहर तुम्हारे नाम पर
मैंने हरियाली बढ़ानी है,पेड़ लगाने है

क्यूँकि दीवारों से बातें की जा सकती है
उन्हें गले नहीं लगाया जा सकता
✍️

-


3 AUG 2021 AT 3:36

#kaifiyat

है पास कहाँ पर दूर भी नहीं
कहीं किसी कोने मगरूर भी नहीं

किसी रोज़ देखा था जो ख्वाब है अब
के निगाहों में अब वो नूर भी नहीं

हाँ पर जुदाई में यार दर्द तो है
जब गुफ्तगु न कुछ फितूर भी नहीं

जो मर गया हम में प्यार ही था
कोई शर्म तो नहीं पर गुरूर भी नहीं

कम्बख़त वक़्त है आगे तो बढ़ेगा ‘फर्ज़ी’
कुछ मुख्तलिफ़ कहाँ पर बादस्तूर भी नहीं
✍️

-


25 JUL 2021 AT 23:31

#kaifiyat

जो चाह हो तो ही पूर्ण आयुष रहूं
या छोड़ो मैं अधूरा ही आयुष रहूं
✍️

-


21 MAY 2021 AT 16:05

#kaifiyat

दुआ है दोस्त तुम्हें हर दर्द की दवा मिले
हमदम मिले यार मिले साथ ही वफ़ा मिले

वो दिन फिर आए काश के जब हम गले मिले
फिर चलें टपरी पर जहाँ सुबह शाम चाय मिले

-


21 MAR 2021 AT 17:10

#कैफ़ियत

समानांतर है लम्बी आयु वाला और अभिलाषा
इसीलिए शब्दों में ढूंढ़ते है एक दूसरे को अक्सर
✍️

-


19 JAN 2021 AT 0:39

#kaifiyat

परवरिश की वो बरसात मत भूलना
जड़ से जुड़े रेहना,औकात मत भूलना
✍️

-


1 JAN 2021 AT 0:47

#kaifiyat

दिन तो सारा कट गया मौत के कगार पर
अब चलो कैलेंडर नया लगाते हैं दीवार पर

-


28 DEC 2020 AT 23:18

#kaifiyat

प्रिये... प्रेम के लिए आँखों में पानी चाहिए
पर समाज बोलता है तुम मर्द हो
तुमको तो रोना नहीं चाहिए
✍️

-


Fetching Ayush Baranwal Quotes