Aye Jindgi   (Aye jindgi)
236 Followers · 115 Following

हर्फ़-दर-हर्फ़ मैं तुम्हें लिखती हूँ!
Joined 28 April 2020


हर्फ़-दर-हर्फ़ मैं तुम्हें लिखती हूँ!
Joined 28 April 2020
25 JUN AT 22:14

I want to see you
happily settled in life,
with a wife, work, and a kid.

-


21 MAY AT 22:32

कैसे लगा समझ आ गई जिंदगी,
ये तो बस परत दर परत खुलती गई।।

-


14 MAY AT 20:29

मुझे स्वीकार नहीं ,
तेरा किसी और का होना,
अपनी कहानी में,
मैं तुझे सिर्फ़ मेरा लिखूंगी।।

-


3 MAY AT 12:52

खुद को जान के पाया है,
मेरे नखरे उठा नहीं पाओगे,
मुझे पलकों पर सजा नहीं पाओगे,
लगा है मुझे चस्का आजादी का,
तुम मुझे बांध नहीं पाओगे।।

-


1 APR AT 0:48

मेरी सारी परेशानी 
यूं खत्म हुई है
अब दिमाग जिस जगह खड़ा हैं
दिल भी वहीं है।।

-


13 MAR AT 23:30

Haapie holi

-


11 MAR AT 21:18

यदि वह तुम्हे बेहतर सुंदर और सरल नहीं कर रहा है ,
तो चाहे वह जो भी हो प्रेम नही है।।

-


5 MAR AT 23:17

और मुझे अच्छा लगता है ,
इत्मीनान से तुम्हारे बारे में सोचना,
और फिर बेवहज मुस्कुराना।।

-


1 MAR AT 23:05

नाराजगियो का पहाड़ बनाया था,
आवाज सुनते ही जमे पत्थर ,
आंसुओं के साथ पिघल गये।।

-


26 FEB AT 13:56

अंत भी तुझसे
आरंभ भी तुझसे।।

-


Fetching Aye Jindgi Quotes