मेरी मोहब्बत में तो बस एहसास भी काफी हे
और हमारी मोहब्बत में
बस तुम मेरे पास में हो
दो टूक बात हो
और वहां सिर्फ प्यार हो
और में वहा बोल पाऊं
तुम मेरा प्यार हो-
Haq bolta hun tabhi kadwa laghta hun
हर गम में साथ खड़ा है ऐसा यार है तू
मेरी जिंदगी का पहला प्यार ही तू
हर गुनाह करने से पहले तू रोक मुझे और
मरने के बाद मेरी मगफिरत दुआ करे
ऐसा यार है तू😊❤️
मोहम्मद ताहिर-
इश्क ऊरूज पर था हमारा
उसने जमीं पर लाकर गिरा दिया
केसे?
क्यूं?
चलो छोड़ो में बताना नही चाहता
खेर में उन्हे सताना नहीं चाहता-
मैने इश्क़ में अदब मांगा
उसने इश्क़ मे हवस दिखाई
उसका यकीन था अब जाकर इश्क़ मुकम्मल हुआ
मेरा यकीन था अब जाकर इश्क़ खत्म हुआ-
तुमने बूढ़े साधुआे को मारा ।
में तुम्हे इंसान मानने से इनकार करता हूं।।
गलतफहमियां होती है में मानता हूं।
पर इसमें किसी की जान जाए इस बात से में इनकार करता हूं ।।
लाखो लोगो की जान जाती है mob-lynching में।
अगर तुम्हे सिर्फ इस बार दुख होता है तो ,
में तुम्हे भी इंसान मानने से इनकार करता हूं।।
कल्पवृक्ष गिरी, सुशीलगिरी, तबरेज,अखलाक, पहलू खान
मै इन सब को तो महज इंसान मानता था
अगर तुम्हे इन नामों से भी धरम दिखता है
तो में तुम्हे भी इंसान मानने से इन्कार करता हूं।।-
मेरा हक दबा के बैठी है वो।
मेरे मोहब्बत किसी और के नाम करके
बैठी है वो।।
-
मोहब्बत में हारा हुआ हूं अभी कुछ करना बाकी है।
कलम उठा ली है मैने अब इतिहास रचना बाकी है।।-
इस दुनिया में कोई अपना नहीं है रब के सिवा
यकीन मानो
यहां तो लोग जनाजो के कंधे भी बदलते है।।
-
खेलने की उम्र में नशौ से मोहब्बत की है।
यार अब तुम भी देख लो मेने किस हद की मोहब्बत की है।।-