Paid Content
-
Awantika
(Mumpi)
30 Followers · 10 Following
Learnt part of life being penned down in words...
Jack of all trades but master of none
Jack of all trades but master of none
Joined 16 August 2018
3 MAY 2021 AT 9:21
गुनाह हो या जुर्म,
ताज़ीरात मे लिखा हो या तक़दीर मे,
हर खता–ए–दरखास्त फ़रीक़ की जाती है,
चाहे वो न्यायलय में बैठा फ़रिश्ता करे या यम में बैठा खुदा।।-
3 APR 2021 AT 1:23
मेरे लड़खड़ाते जुबान कुछ केहना चाहते है तुमसे,
इस तड़पते दिल के डर का हर राज बताना चाहते है तुमसे।-
2 JAN 2021 AT 14:43
किरदार तो जिंदगी में काफी हैं,
बस दुःख इस बात का है कि सारे बनावटी हैं।-
30 DEC 2020 AT 22:57
ख़ूबसूरती सिर्फ उन रिश्तो में होती,
जिनमें अनुरक्ति हिस्सेदारी के माफ़िक नहीं बँटती।।
जैसे कि, जोगन राजस्थानी की मोहब्बत!-
24 NOV 2020 AT 0:03
सादगी है उसकी पलकों मैं,
गरमाहट है उसकी मुस्कराहटों मैं,
बस एक दफा नजर उठा के वॊ देखे तो सही
बसा लूँ मैं आशियाना उसकी बाहों मैं!-
11 NOV 2020 AT 23:49
दरग़ाह के चौखट पे बंधी मेरी उन मन्नत के धागों को,
खोल आई हूँ आज उससे बंधी सारी फरियादों को।।-