जिनको हमने होठों से लगाया उन्हीं ने हमें पैरों तले दबाया कमबख्त प्यार भी क्या चीज है। जिन पर हमने अपना जीवन लुटाया ।।
वही बर्बादी का रास्ता दिखाया।।-
Awanish Singh
(Awanish singh {Awi})
8 Followers · 8 Following
बिखरा हु खुद को समेट रहा हु
हो सके तो थोड़ा हाथ लगा दो
हो सके तो थोड़ा हाथ लगा दो
Joined 11 November 2018
6 FEB 2022 AT 0:55
14 JAN 2022 AT 22:07
जब दिल की बात किसी को बता नहीं पाते हैं
तो उसे हम पन्नों में दफना देते हैं
कुछ टूटे हुए आशिक इसे सत्य मानकर अपना लेते हैं-
31 DEC 2021 AT 15:52
हर किसी एक कहानी है
जो सब को बतानी है
और
सब की एक कहानी है
जो हर किसी से छुपानी है।
............शायद इसी का नाम जिंदगानी है
-
31 DEC 2021 AT 15:31
तेरी कहानी में मेरा किरदार क्या है
ये बस तू जानता हैं।
मेरी कहानी में तेरा किरदार ।
हर कोई जानता है-
31 DEC 2021 AT 15:27
हम लड़के है। जनाब
अपनो की जिमेदारिया आते ही ।
हम अपने सपने भूल जाते जाते है-
31 DEC 2021 AT 6:10
जिन्दगी तू किस मोड़ पे लाई है।
ना दिन की रोशी से मुलाकात है ।।
ना रात की चांदनी से-
3 MAY 2021 AT 2:11
अच्छा ये बताओ जितना तुम परेशान हो वाकई तुम उतने ही परेशान हो ?
या यूंही परेशान हो-