Depression कोई मज़ाक नहीं होता साहब ,
अक्सर लोगों को इस हाल में मरने के ख़्वाब आते है ।-
फिर यही गोद मिले फिर यही “माँ” मिले ।
#sr0001... read more
प्यार का तो पता नहीं ,
लेकिन जिंदगी में ऐसे दोस्त जरूर होने चाहिए ,
जो हर मुश्किल में साथ दे ।-
पल्लू के छोर में रुपया बांध कर रखती थी ,
एक छोटा सा एटीएम मेरी दादी मां भी रखती थीं ।-
सबसे बड़ा हथियार तो दिल है हमारा ,
अगर यह ना डरा तो ,
दुनिया आपसे डरेगी ।-
जो आंखे बंद करके प्यार वो है प्रेमिका ,
ओर जो आंखे बंद होने तक प्यार करे वो है मां ।-
प्यार जहां मिल जाता है ,
रिश्ता बन जाता है ,
अनजान ही अंजाना सा ,
अपना बन जाता है ।-
एक दिन आसूओं से भीगी चादर ओढ़ ,
कुश इस तरह से जाएंगे ,
आप हमे बुलाते रहोगे ,
मगर हम चाह कर वी लोट के ना आ पाएंगे ।-
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो ,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”-
याद तो तेरी रोज आएगी ,
लेकिन अब तुझे मैं आवाज़ नहीं दूंगा ,
मैं लिखूंगा तो तेरे लिए ही ,
डर मत तेरा नाम नहीं लूंगा ।-
वो और आगे तक हमारे साथ चलते ,
अगर कोई और उनको रास्ते मै मिला ना होता ।-