DO READ CAPTION
-
AWAAN SHAYAR
(मोशाहेदुर रहमान)
1.4k Followers · 921 Following
Founder of Writer's Era
:
WRITER BY PASSION
WANNA BE YOUTUBER BY PROFESSION
HINDI POETRY WRITE... read more
:
WRITER BY PASSION
WANNA BE YOUTUBER BY PROFESSION
HINDI POETRY WRITE... read more
Joined 5 May 2020
21 MAY 2021 AT 11:34
मेरी कहानी को क्या तुम..,
अपने कहानी के साथ पुरा करना चाहोगी..!
अच्छा ये बताओ क्या मेरे साथ..,
अपनी ज़िन्दगी बिताना चाहोगी..!
वेसे तो सराब और सिगरेट
पीने वाले दोस्त बोहोत है मेरे पास..,
क्या तुम मेरे साथ बैठकर चाय पीना चाहोगी..!-
5 APR 2021 AT 11:51
तुम काले गोरे जो भी हो
सच में कहर हो
खुदा ने जैसे तुमहे बनाया है
कसम से तुम जहर हो-
27 MAR 2021 AT 21:05
वक्त इंसान को क्या नहीं करवा देता है
किसी को लाचार बना देता है
किसी को वक्त का मारा बना देता है
तो किसी को शायर बना देता है-
25 MAR 2021 AT 23:21
इश्क़ अधुरा था
दुनिया अधुरी थी
तुम जो मिल गई
तो मानों ज़िन्दगी पूरी हुई-
23 MAR 2021 AT 22:06
वो रिश्ता निभाई थी
और मैं बेवाफाई कर गया
सबको ऐसा लगता था
दरअसल दिवार
धर्म और जात बन गया था-
22 MAR 2021 AT 21:59
इश्क़ इतना खुदगर्ज है कि
जब किसी का दिल टुटता है
तो भी खुद के बारे में सोचता है-