आज फिर वही गुज़रा वक्त नजर आ रहा है
पूराने जख्मों को फिर से हरा किया जा रहा है
सोचा था मैंने फिर से मुझे नई जिंदगी मिल गई
पर क्या पता था मेरा गुज़रा वक्त फिर से सामने आ रहा है-
इतने बेवफा नहीं हैं हम जो तुम्हें भूल जाएंगे,
अक्सर खामोश रहने वाले प्यार बहुत करते हैं।
😑-
मेरे लिए आईने से हो तुम,
मुस्कुराते तुम हो,
मुस्कान मेरे चेहरे पर आ जाती है..-
गुरू बिना ज्ञान कहां, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां।
गुरू ने दी शिक्षा जहां, उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
हैप्पी टीचर्स डे।-
"दिल करता है,
दिल करता है तुझे देखती रहूँ,
दिल करता है तू कहे मैं सुनती रहूँ,
दिल करता है तेरे क़दमों के छाप पर अपने कदम रखूं,
दिल करता है तेरा हाथ पकड़ के पूरी दुनिया घूम लूं,
दिल करता है तेरे साथ पूरा जीवन बिता दूं,
बस दिल करता है तुझे हमेशा के लिए अपना बना लूं I"-
सुनो ना
काश के तुझसे कुछ इस कदर मैं जुड़ जाऊं
जो बचाकर रखे तुझे बुरी नजर से
वो काला धागा मैं बन जाऊं
-
अच्छा सोचिए
अच्छा बोलिए और
अच्छा कीजिए
क्योंकि
सब आपके पास
लौटकर आता है।
🌻🌻🌻🌻
सुप्रभात-
जब विचार, प्रार्थना और
इरादा सब पॉजिटिव हो तो
जिंदगी अपने आप
पॉजिटिव हो जाती है।
Good morning-
कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई
अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो!!
💌❤️-