Sometimes we get protected with some unwanted things only because we're in safe hands.
-
क्या तसल्ली एसे लोगों की
कभी जान जहान बताने वाले ;
आज खुद बताते हैं मात्र मोह माया है,
मोह माया सब बहलावा है
हमसफर ही सत्यता का दिखावा है ,
अच्छा है अब अपनी असलियत पहचानने लगे हो
कौन अपना कौन पराया है ??
वरना हमारे समझाने पर तुम्हें कहां ही समझ आया है !?
इंसान बुरे नहीं हो तुम,
पति पिता की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हो
दूर से ही सब नज़र आता है !!
अच्छा है चलो कुबूल तो कर गए तुम
सब समय का खेल मात्र छलावा है
न इज्जत न प्रेम न लगाव,
सबकुछ बस मोह माया है ।।-
Few things takes long time to vanish but once its gone....its forever extinct; 💯
& you know its not just only about the THING..!!-
परिस्थितियां आपको हरा नहीं सकतीं न पीछे कर सकती हैं,
आप योद्धा हैं,...डटे रहिए कामयाबी तक !-
कुछ आशिक ऐसे भी हैं जो
बीवी के साथ दूसरी दुनिया में अलग मजे और
अपनी माशूका को भी बड़ी मुसकान से मिलने चल पड़े हैं !-
दिल दुखने के बाद सोचा जा सकता है
दिल टूटने के बाद कोशिश की जा सकती है,
लेकिन किसी से आहत होने के बाद....न...गुंजाइश ही नहीं !-
बहुत कुछ बोल देने का मन करता है,
पर चुप रह जाना ठीक है ; शिकायतें गैरों से नहीं होतीं !-