If I say,
I love you.
Maybe you don’t believe.
If you feel, by my actions,
Just let me know.-
Love is not only a feeling;
It’s the voice of the soul.
So, just respect it, and don’t announce.
Because souls don’t require words.-
Life is like this cold coffee; others feel good, but the coffee fights with the cold.
-
ताउम्र इंतज़ार कर सकता था,
अगर उन लम्हों में तुम होती।
सुन लेता हर वो बातें,
अगर उन लब्जों में मोहब्बत होती।
पर शिकायत नहीं है कोई,
ना खुद से ना आप से।
वो तो वक्त था जो गुजर गया,
पर यादों से गुजरना अभी भी बाकी है।
बाकी था एहसास दिलाना खुद को,
कि इश्क था तो मेरा पर मंजिल नहीं।-
My soul is crying; they’re shot down because they belong to us.
But intellectuals say “Terrorist” has no religion. And they also said every religion has some bad apples; those have to be eliminated for a better society.
But as per my opinion, “in that particular religion, there are only a few good apples.”-
दर्द से सींचा है खुद को,
ना जाने कितनी दफा।
आखिर में बचा है तो बस,
आत्मसम्मान की कथा।
जो पहाड़ की तरह सम्हाले है मेरा वजूद,
अब यही है मेरे जीने मरने के बीच का सबूत।
जिसे सम्हालना है मुझको,
कहते हैं लोग है घमंडी बड़ा तू,
पर कैसे समझाऊं अंतर इन्हें,
शब्दों का मतलब वो न सुने।
अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
मिले भोले तब भी थे आज भी साथ पाऊंगा।
लकीरों से लड़ा मैने,
भोलेनाथ की कृपा से,
लोग मुझे समझते हैं,
नियमों की किताब से।
उस भीड़ का किस्सा,
बहुत पहले खत्म कर आया हूं।
बेफिक्र जीने की,
ताकत अब पाया हूं।
मुबारक हो तुम्हे तुम्हारी जिंदगी,
मैं अपने संग भांग भी लाया हूं।
जिनपे था भरोसा,
उनने भी आज तोड़े हैं।
पर शिकायत नहीं उनसे,
क्योंकि तमस में वो छोड़े हैं।
त्याग का मतलब आज समझ आया है,
साथ में शंभू मेरा अश्वमेध का घोड़ा भी लाया है।
अब तो रुकना है मना,
आखिरी सांस के कतरे तक,
खोना है शून्य में,
जाना है शून्य तक।
अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
मिले भोले तब भी थे आज भी साथ पाऊंगा।-
Sometimes some strangers come into our lives and show love, which is the most precious part of mankind.
-