Since last few days,
I wake up n say to myself,
Let's rise higher, More than yesterday,
keep pushing yourself to new a level
Just like the fuel price 😝-
न मिले ईश्वर न देखा अल्लाह,
मेरा खुदा वही, जो दूसरों का करे भला।— % &-
If you trade without stop loss eventually you will have nothing to loose.— % &
-
Heavy sweat hiding in his folded sleeves,
Cluster of problems under the pillow he keeps.
Bunch of bills falling from pocket,
Fulfills ours wishes even with the empty wallet.
Still wears a smile on his face.
For us, he keeps running the race.-
Hey, It's been a while.
I miss the part
where you kissed her
& she leaned on me.
The door complained.
-
अंधेरा है उजाले के न होने से,
या उजाला है अंधेरे को खोने से।
उलझ न इस पंक्ति के बोल में,
विचार कर इस विचार के मोल में।
तू चाहे तो आशा का अंधेरा बना दे
या निराशा की किरण जगा दे।
मन की गहराई में ज़रा डूब के देख ले,
सही और गलत की जगह बदल के देख ले।-
जीवन विज्ञान है और हम उनके अविष्कार,
जीना एक कला है और हम उसके कलाकार।-
कहते हैं हर कण में बसते भगवान है,
फिर भी कहीं कुम्भ और कहीं मना रहे रमदान हैं।
इस महामारी का हल,
किसी के लिए प्रार्थना तो किसी के लिए विज्ञान है।
पहला लहर था अब जो आया वो तूफ़ान है,
फिर भी राजा ने जमघट का कर दीया एलान है,
लालच को तौल गया लोगों के जान से भी ज़्यादा,
भला कैसे इतना स्वार्थी हो गया ये इंसान रे।
फिलहाल तो दवा ही उपचार है,
पर स्वास्थ व्यवस्था में करना अब सुधार है,
मन में उफन रहा ये विचार है।
क्या अगली बार के लिए अब हम तैयार है।
-
Life is science & we are its invention.
Living is an art & we are its artisan.-