Avinash Tiwari   (Avinash Tiwari)
243 Followers · 263 Following

Joined 1 April 2020


Joined 1 April 2020
6 FEB AT 13:38

बात रिश्तों की है, तो बनना सीखो,
जो कोई भगवान बनाए , तो भगवान बनना सीखो ।
छुछुंदरों की रेस में अव्वल आ गए ,फिर भी क्या ,
जब रेस इंसान से भगवान कि हो,
तो भगवान बनना सीखो ।।

यूं काम चलाऊ नुक्शों से, जो बना जा सकता भगवान ,
तो क्यूं घूमते, यूं सब, ढूंढते वो इंसान ।
जो एहसास कराए कि भगवान क्या है ,
उस भगवान के अंदर का इंसान क्या है,
और उस इंसान के अंदर का अरमान क्या है ।।

-


5 JAN AT 0:23

सवाल जवाब तो तब होता,
जब हिसाब किताब होता ।
बेहताशा, बेपरवाह जो इश्क किया,
क्या पाया ,क्या खोया, किसको पता ।।

-


5 JAN AT 0:15

लिख तो दूं किताब पूरी,
पर यहां पढ़ेगा कौन !
दिलजलों का हुजूम है,
यहां दिल बिकेगा कौन !!

-


5 JAN AT 0:10

जहर था , पता था,
पी गया, निगल गया ।
सुकून ए दिल ,फिर भी न मिला,
प्यार , इश्क ,मोहब्बत सब कर देख लिया ।।

-


15 DEC 2023 AT 0:53

जिक्र हुस्न का हुआ,
उसकी रहनुमाई का हुआ ,
हुआ कहां जिक्र उसकी बेवफाई का ।

मियां ,
यूं ही इश्क का ये बाजार खाली नही है,
सारे के सारे दुकानदार, यूं ही, यहां भिखारी नही हैं,
लूटा है इन्हे किसी ने बड़ी बदर्दी से,
यूं ही,सब को, यहां दिल की बीमारी नही है ।

-


14 DEC 2023 AT 0:08

होश आए तो गुफ्तगू हो,
मदहोशी में तो बस सनम दिखता है ।

जो वक्त है पास तुम्हारे, इंतजार करने का,
तो कर लो ,
वरना हमे तो अब, बस सनम दिखता है ।।

-


5 DEC 2023 AT 2:27

दिल की चार दिवारी में, जो महफूज रखना चाहा उसे ।
चीर कर, दिल मेरा, उड़ गई, जो पास रखना चाहा उसे ।

अब आई है, हाल ए दिल देखने,
जब बेजान सी जिंदगी जी रहे हम ।
कहती है, दिल की दीवारें उजड़ी कैसे,
अब क्या बताएं ! कि , गुनेहगार वो है या हम ।।

-


5 DEC 2023 AT 1:54

मौत ऐसी होती है ,
पता न था ।
गूंगी बहरी होती है,
पर your quote सी होती है, पता न था ।।

-


7 JUN 2022 AT 12:20

अक्सर जमाने में अफवाह उठती है,
जिंदा हैं फिर भी मौत की अफवाह उठती है ।
जो जरा सा सांस रोक के एक टक देख क्या लिया,
मुर्दा है मुर्दा है , जलाओ इसको फूंको इसको की अफवाह उड़ती है ।

-


2 MAY 2022 AT 13:51

अतीत के पन्नों को जो जरा सा खंगाल के देखा,
तो, कुछ अरमानों के कंकाल मिले तो कुछ चाहतों में कंगाल मिले ।

धूप में खड़ी परछाई से जो जरा सा सवाल जवाब किया,
तो कुछ उलझे उलझे से जवाब मिले, तो कुछ सुलझे सुलझे से सवाल मिले ।

-


Fetching Avinash Tiwari Quotes