हार रुकने का नहीं, सिखने का नाम है।
मुरझाने के डर से, फूल खिलना नहीं छोडते।
जीत तक का फासला आपकी तकदीर नहीं,
तालीम परखती है।
जीत थमने का नहीं, संभलने का नाम है।-
बुराई की खासियत है कि वो कभी
हार नहीं मानती और अच्छाई की
खासियत कि वो कभी हारती नहीं...!
होली की हार्दिक शुभकामनाए
Celebrating victory of good over evil
-
कोणत्याही परिस्थितीत जीवापाड जपलेल्या स्वप्नांना तिलांजली देऊ नका.
तुमचं अवघं जग बदलण्याची ताकद केवळ त्या एका गोष्टीत असते...!
-
तुम चलने का हौसला तो करो
दिशाएं बहुत हैं
कांटों की फिक्र मत करो
तुम्हारे साथ दुआएं बहुत हैं
-
सफलताओं का शीर्षक ना हो तो,
संघर्षों की कहानी कोई नहीं पढ़ता !!-
कूछ सपने बताये नहीं जाते,
बस उस सपनो को पुरी होणे की
उम्मीद खुद से कि जाती हैं-
"डूबकर मेहनत करो
आज अपने सपनों के लिए,
कल जब उभरोगे
सबसे अलग ही निखरोगे"-
कूछ सपने बताये नहीं जाते,
बस उस सपनो को पुरी होणे की
उम्मीद खुद से कि जाती हैं-
संघर्ष से लिखी है जिंदगी
की किताब साजिशो से
बुझ जाए हम वो चिराग नही..!-